हमीरपुर: प्रदेश के उपचुनावों पच्छाद में विधानसभा क्षेत्र भाजपा से बागी हुए नेताओं की नामांकन वापसी पर जयराम सरकार के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
हमीरपुर में पत्रकारों के सवाल पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास आकर दोनों ही बागी नेताओं ने अपना नामांकन पत्र वापस लेने पर हामी भरी है, वह गुरुवार को ही अपना नामांकन पत्र वापस ले लेंगे. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों की तरह ही इन चुनावों में भी भाजपा जीत हासिल करेगी. मंत्री ने बगावत खत्म होने का दावा किया है.
बता दें कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने रीना कश्यप को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद युवा नेता आशीष सिकटा और दयाल प्यारी ने बतौर निर्दलीय पर्चा भर दिया था. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने दोनों बागी नेताओं से बातचीत की और आशीष ने नामांकन वापस ले लिया, लेकिन दयाल प्यारी ने नामांकन वापस नहीं लिया है.
इस सारे घटनाक्रम में बदहाल अभी तक जयराम सरकार और उसके मंत्री जीत को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन अगर दयाल प्यारी नामांकन वापस नहीं लेती है तो पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की परेशानी बढ़ सकती है.