ज्वालामुखी/कांगड़ा: पंचायत अंब पठियार में एक शख्स ने खुदकुशी की कोशिश की है. इससे पहले भी व्यक्ति ने दो महीने पहले अपने सिर पर किसी नुकीली वस्तु से वार कर खुद को बुरी तरह से घायल कर दिया था. यही नहीं लॉकडाउन के बीच बीते दिन भी ये व्यक्ति पैदल ही अपने घर से निकलकर सात किलोमीटर दूर भड़ोली स्तिथ ठेहड़ा पहुंच गया था.
जानाकरी के मुताबिक 45 वर्षीय सुशील कुमार मानसिक रूप से है. बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से बीमार इस व्यक्ति का हमीरपुर जिला के एक डॉक्टर के पास इलाज भी चल रहा है. मृतक की पत्नी ने बताया कि सोमवार को वह भड़ोली गांव में अपने मामा के घर रह रहे बच्चों से मिलने की जिद कर रहा था. उसकी पत्नी ने कहा कि वो गाड़ी लेने गांव में ही किसी टैक्सी चालक के पास चली गई और जब वापस आई तो अपने पति को फंदे से लटका हुआ पाया.
शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर फंदे की रस्सी को काटकर उसे नीचे उतारा. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पंचायत प्रधान जय देवी ने इसकी सूचना पहले 108 एम्बुलेंस और उसके बाद प्रशासन की दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर चौधरी व एएसआई विजय कुमार मौके पर पहुंचे. एम्बुलेंस न मिलने पर थाना प्रभारी ने सड़क से गुजर रहे एक ऑटो (थ्री व्हीलर) को रोककर व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया व उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई.
अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पवन शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की दो बेटियां हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है.