हमीरपुर: परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हमीरपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें परिवहन के निदेशक जेएम पठानिया ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की. बैठक में निजी ट्रांसपोर्टर, पुलिस और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया. बैठक में मुख्यतिथि ने उपस्थित लोगों से यातायात नियमों के पालन के महत्व पर प्रकाश डाला और उनसे यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का आवाहन भी किया.
परिवहन निदेशक पठानिया ने कहा कि परिवहन विभाग प्रदेश की 80 लाख जनसंख्या तक यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए अभियान चलाएगा जिसमें स्कूलों के नौवीं से बाहरवीं तक के बच्चों को महीने में एक बार यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर आरटीओ मुख्यालय पर ड्राइविंग स्कूल खोला जाएगा जिसमें नए वाहन चालकों को यातायात की जानकारी दी जाएगी.
इस अवसर पर जेएम पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है कि प्रदेश में सड़क नियमों को लागु करने के लिए एक जागरूकता अभियान तब तक चलाना है जब तक कि प्रदेश में यातायात नियमों के पालन की सांस्कृति स्थापित न हो जाए, ताकि प्रदेश को चालान मुक्त व दुर्घटना मुक्त बनाया जाए. इसके लिए सरकार चाहती है कि इसमें ट्रांसपोर्टरों और विभिन्न एनजीओ को अभियान में शामिल किया जाए.
ये भी पढ़ें: पहले फेरी...फिर 'हेराफेरी'...चोरी के आरोप में 3 फेरी वाले गिरफ्तार