हमीरपुर: जिला में 842 हेक्टेयर एरिया में मक्के की फसल तबाह हो गई है. फसल के शुरूआती चरण में ही किसानों को झटका लगा है. जिले में मक्के की फसल पर फॉल आर्मीवर्म ने अटैक कर अब तक 842 हेक्टेयर फसल कीट ने तबाह कर दी है. गेंहू की पैदावार में सूखे और बारिश की मार से जूझने वाले किसानों को अब फॉल आर्मी वर्म कीट ने परेशानी में डाल दिया है. कीट के बढ़ते प्रकोप के चलते कृषि विभाग हमीरपुर ने जिला भर में सर्विलांस टीमें गठित कर दी हैं. जो कि गांव-गांव जाकर नुकसान का जायजा करने में जुट गई है. बता दें, सर्विलांस टीमों में जिला एग्रीकल्चर अधिकारी के अलावा केवी बड़ा के साइंटिस्ट एक्सपर्ट आत्मा के अधिकारी और कृषि ब्लॉक अधिकारी शामिल किए गए हैं.
फसल के बचाव के तरीके बता रही हैं सर्विलांस टीम: दरअसल, यह टीमें किसानों की फसलों के नुकसान की रिपोर्ट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच रही है. टीमें पहुंच कर अपनी देखरेख में दवाईयों का स्प्रे करवा रही हैं. कीट पर नियंत्रण पाने के लिए किसानों को दो दवाइयां ब्लॉकों में अनुदान पर मुहैया करवाई जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों की तरफ से सूचना मिलने के बाद टीमें गांवों में जा रही है. यहां पर टीम नुकसान का आकलन करने के साथ फसल के बचाव के तरीके भी बता रही हैं.
जिले भर में लगाए गएं 600 ट्रैप: जिले भर में 600 ट्रैप भी किसानों के जरिए खेतों में लगाए गए हैं. ताकि फॉल आर्मीवर्म रोग पर अंकुश लग सके. दरअसल, फॉल आर्मीवर्म एक कीट है जो कि मक्के के फसल को शुरूआती चरण में काफी नुकसान पहुंचाता है. इस कीट को मारने के लिए देशी तरीके से खेतों के नजदीक बल्व जलाकर और उसके नीचे पानी का बर्तन रखकर उपाय किया जा सकता है. यह कीट लाइट की तरफ आकर्षित होकर पानी में गिर जाता है. इसके अलावा किसान देशी उपचार के माध्यम से भी कीट रोग पर अंकुश लगा सकते हैं.
कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने कहा कि किसान खेतों में लगे रोग की जानकारी कृषि विभाग के दिए गए नंबरों 01972.222502, 01972.225582 या फिर कृषि उपनिदेशक हमीरपुर डॉ. अतुल डोगरा के मोबाइल नंबर 9418479862 पर भी संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 29250 हेक्टेयर एरिया में हमीरपुर जिला में मक्की की खेती की जाती है. वही, 842 हेक्टेयर एरिया में फॉल आर्मीवर्म ने फसल को तबाह किया है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में तूफान ने मचाई तबाही! बागवानों की फसल को भारी नुकसान