ETV Bharat / state

लंग्स कैंसर पीड़ित की होम क्वारंटाइन में मौत, लोगों में दहशत - लंग्स कैंसर पीड़ित

सिविल अस्पताल भोरंज के बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लंग्स कैंसर से व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर व्यक्ति के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

civil hospital bhoranj
लंग्स कैंसर पीड़ित की होम क्वारंटाइन में मौत
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:25 PM IST

भोरंज/हमीरपुरः जिला के उपमंडल भोरंज में 11 दिन से होम क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्ति की मौत से लोग दहशत में हैं. हालांकि व्यक्ति लंग्स कैंसर का मरीज था और आखिरी स्टेज में पुहंच गया था. मृत व्यक्ति लॉकडाउन से पहले इलाज के लिए दिल्ली गया था और फिर वहां से 29 तारीख को ही वापस आया था.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संतोष वर्मा पुत्र रामचन्द्र उम्र 67 वर्ष गांव टिक्करी मिन्हासा, डाकघर भोरंज तहसील भोरंज जिला हमीरपुर लंग्स कैंसर के चलते दिल्ली में अपना इलाज करवाने गया था, लेकिन कैंसर आखिरी स्टेज में होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने को कहा था.

दिल्ली में इलाज के दौरान सन्तोष अपनी बेटी के पास रुके थे. जब हालात थोड़े ठीक हुए तो कर्फ्यू पास बनवा कर 29 अप्रैल को घर वापस आ गए और होम क्वारंटाइन में रह रहे थे, लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद होम क्वारंटाइन में ही 10 मई को सुबह लगभग आठ बजे उनकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों व परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर 10 बजे के करीब मृत व्यक्ति के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. इस बारे में सिविल अस्पताल भोरंज के बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लंग्स कैंसर से व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर व्यक्ति के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच जंगल में पार्टी करना 7 युवकों को पड़ा भारी, मामला दर्ज

भोरंज/हमीरपुरः जिला के उपमंडल भोरंज में 11 दिन से होम क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्ति की मौत से लोग दहशत में हैं. हालांकि व्यक्ति लंग्स कैंसर का मरीज था और आखिरी स्टेज में पुहंच गया था. मृत व्यक्ति लॉकडाउन से पहले इलाज के लिए दिल्ली गया था और फिर वहां से 29 तारीख को ही वापस आया था.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संतोष वर्मा पुत्र रामचन्द्र उम्र 67 वर्ष गांव टिक्करी मिन्हासा, डाकघर भोरंज तहसील भोरंज जिला हमीरपुर लंग्स कैंसर के चलते दिल्ली में अपना इलाज करवाने गया था, लेकिन कैंसर आखिरी स्टेज में होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने को कहा था.

दिल्ली में इलाज के दौरान सन्तोष अपनी बेटी के पास रुके थे. जब हालात थोड़े ठीक हुए तो कर्फ्यू पास बनवा कर 29 अप्रैल को घर वापस आ गए और होम क्वारंटाइन में रह रहे थे, लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद होम क्वारंटाइन में ही 10 मई को सुबह लगभग आठ बजे उनकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों व परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर 10 बजे के करीब मृत व्यक्ति के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. इस बारे में सिविल अस्पताल भोरंज के बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लंग्स कैंसर से व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर व्यक्ति के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच जंगल में पार्टी करना 7 युवकों को पड़ा भारी, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.