हमीरपुर: प्रदेशभर के साथ-साथ जिला हमीरपुर में भी सोमवार से सभी दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोली गई. इससे पहले हमीरपुर जिले में आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी हुई दुकानें केवल सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खोली जा रही थी. स्थानीय व्यापारियों एवं दुकानदारों ने समय अवधि बढ़ाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है. वहीं कुछ दुकानदारों ने समय को और अधिक बढ़ाने की मांग की है.
दुकानें सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खोलने की मांग
प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव अश्वनी जगोता ने कहा कि व्यापारी वर्ग काफी लंबे वक्त से समय अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा था. उन्होंने सरकार से मांग की है की दुकानें सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खोली जाएं ताकि एक समय में अधिक ग्राहक दुकान पर न आए और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
रेस्टोरेंट्स में 50 फीसदी ग्राहकों को दी जाए अनुमति
रेस्टोरेंट संचालक अंकुर चौहान ने रेस्टोरेंट्स को खोलने की अनुमति प्रदान करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि रेस्टोरेंट्स में ग्राहकों को 50 फीसदी क्षमता के साथ बैठने की अनुमति दी जाए ताकि आय में बढ़ोतरी हो सके क्योंकि कोरोना कर्फ्यू के कारण बिजली के बिल और दुकान का किराया देना भी मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में पकड़ा गया 300 KG गांजा, जानें कहां से आई इतनी बड़ी खेप