हमीरपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश भर में शनिवार और रविवार को सभी बाजार बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि दवाइयों की दुकानें, होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट्स पर यह आदेश लागू नहीं होंगे. जिला हमीरपुर में इन आदेशों का असर हिमाचल पथ परिवहन निगम पर भी देखने को मिल रहा है.
लोकल रूट पर बंद रहेंगी एचआरटीसी की बसें
शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहने के चलते हमीरपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम के सभी लोकल रूट शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. क्षेत्रीय उप मंडलीय प्रबंधक हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार शनिवार और रविवार को केवल कुछ चुनी हुई दुकानें ही खुली रहेंगी.
इसके मद्देनजर परिवहन विभाग द्वारा फैसला लिया गया है कि शनिवार और रविवार को लोकल रूटों पर पथ परिवहन निगम की बसें नहीं चलाई जाएंगी. हालांकि लॉन्ग रूट पर जाने वाली बसें पहली की तरह चलती रहेंगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, ज्यादा से ज्यादा लोग कराएं वैक्सीनेशन: निपुण जिंदल
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मंडी जिला तैयार, डेडिकेटेड अस्पताल में 500 ऑक्सीजन बेड मौजूद