ऊना: जिला के थनिकपुरा गांव के लोगों को क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस खस्ताहाल सड़क पर गाड़ी चलाना उन्हे किसी जंग से कम नहीं लगता. खराब सड़क के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क की इस समस्या को लेकर वह कई बार जिला के अधिकारियों एंव सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी बात को प्रशासन की तरफ से अनसुना कर दिया जाता है.
बता दें कि थनिकपुरा गांव में लगभग 150 से 180 परिवार हैं. गांव की ओर जाने वाली सड़क की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होने से लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. गांव के लोगों की माने तो चुनाव के दिनों में जनप्रतिनिधि वोट मांगने के दौरान गांव के लोगों को हसीन सपनें दिखाते हैं और बाद में जनता को भूल जाते हैं. अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की गलतियों का खमियाजा गांव के बीमार और बजुर्ग लोगों को उठाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार तो दो पहिया वाहन चालक इस सड़क पर गिर कर अपने पांव तक भी तुड़वा चुके हैं, लेकिन प्रशासन अपनी आंखे मूंद कर बैठा है.