ETV Bharat / state

तेंदुए की वजह से हर पल डर के साए में जी रहे ग्रामीण, विभाग ने दी पटाखे चलाने की हिदायत - भोरंज उपमंडल

भोरंज उपमंडल में तेंदुए के डर से दहशत का माहौल बन गया है. ताजा मामले में कड़ोहता गांव के पंचायत उप प्रधान तेंदुए का शिकार होने से बाल-बाल बचा.

leopard terror bhoranj
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 6:07 AM IST

हमीरपुर: जिले के भोरंज उपमंडल में तेंदुए के डर से दहशत का माहौल बन गया है. ताजा मामले में कड़ोहता गांव के पंचायत उप प्रधान तेंदुए का शिकार होने से बाल-बाल बचा.बताया जा रहा है कि कड़ोहता ग्राम पंचायत में पांच दिनों से लगातार तेंदुआ रात को घरों के आस पास घूम रहा है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग को इस बारे सूचित करने पर विभाग तेंदुए को पकड़ने की बजाए लोगों को पटाखे चलाने की हिदायत दे रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से इस तेंदुए को मारने या पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग उठाई है.
उपप्रधान विरेंद्र डोगरा ने कहा कि कार चालक के हॉर्न बजाने के बाद जैसे ही वह रसोई से बाहर निकले तो तेंदुआ उनके घर के आंगन में पहुंच चुका था. उन्होंने शोर मचाकर अपनी जान बचाई. शोर सुनकर गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए और अफरा तफरी मच गई.उपप्रधान ने बताया कि बीते दिन भी यहां तेंदुए ने एक आवारा कुत्ते को अपना शिकार बनाया. तेंदुआ कभी भी ग्रामीणों पर हमला कर सकता है. गांव के करीब एक दर्जन कुत्तों को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है और महज पटाखे चलाने से ये खतरा कम नहीं होगा. विभाग को तेंदुए को पिंजरा लगाकर पकड़ना चाहिए या फिर इसे मार देना चाहिए ताकि ये किसी आदमी को अपना शिकार ना बनाए.

undefined

हमीरपुर: जिले के भोरंज उपमंडल में तेंदुए के डर से दहशत का माहौल बन गया है. ताजा मामले में कड़ोहता गांव के पंचायत उप प्रधान तेंदुए का शिकार होने से बाल-बाल बचा.बताया जा रहा है कि कड़ोहता ग्राम पंचायत में पांच दिनों से लगातार तेंदुआ रात को घरों के आस पास घूम रहा है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग को इस बारे सूचित करने पर विभाग तेंदुए को पकड़ने की बजाए लोगों को पटाखे चलाने की हिदायत दे रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से इस तेंदुए को मारने या पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग उठाई है.
उपप्रधान विरेंद्र डोगरा ने कहा कि कार चालक के हॉर्न बजाने के बाद जैसे ही वह रसोई से बाहर निकले तो तेंदुआ उनके घर के आंगन में पहुंच चुका था. उन्होंने शोर मचाकर अपनी जान बचाई. शोर सुनकर गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए और अफरा तफरी मच गई.उपप्रधान ने बताया कि बीते दिन भी यहां तेंदुए ने एक आवारा कुत्ते को अपना शिकार बनाया. तेंदुआ कभी भी ग्रामीणों पर हमला कर सकता है. गांव के करीब एक दर्जन कुत्तों को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है और महज पटाखे चलाने से ये खतरा कम नहीं होगा. विभाग को तेंदुए को पिंजरा लगाकर पकड़ना चाहिए या फिर इसे मार देना चाहिए ताकि ये किसी आदमी को अपना शिकार ना बनाए.

undefined
घर के आंगन में तेंदुए के हमले से बाल-बाल बचा  कड़ोहता पंचायत का उप प्रधान, वन विभाग लोगों को दे रहा पटाखे चलाने की हिदायत
विभाग के पल्ला झाड़ने पर ग्रामीण निराश तेंदुए को पकड़ने अथवा मारने की मांग उठाई
हमीरपुर। 
जिले के भोरंज उपमंडल के कड़ोहता गांव में पंचायत उप प्रधान तेंदुए  के हमले से बाल -बाल बचा। घटना रविवार देर शाम 7:15 बजे की बताई जा रही है, जब उपप्रधान अपने घर में खाना खा रहे थे। उपप्रधान के अनुसार सड़क से गुजर रहे एक वाहन चालक के हॉर्न बजाने पर जब वह बाहर निकले तो देखा कि एक तेंदुआ उनके आंगन में पहुंच गया है।  उपप्रधान ने शोर मचाया और किसी तरह से अपनी जान बचाई । तेंदुए के घर के आंगन में आ धमकने से गांव में अफरा-तफरी मच गई।  बताया जा रहा है कि के इस ग्राम पंचायत में पांच दिनों से लगातार तेंदुआ रात को घरों के पास दहाड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के बजाए लोगों को पटाखे चलाने की हिदायत दे रहा है। वन विभाग के इस तरह से पल्ला झाड़ने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस तेंदुए को मारने अथवा पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग उठाई है। 
 उपप्रधान विरेंद्र डोगरा ने कहा कि कार चालक के हॉर्न बजाने के बाद जैसे ही वह रसोई से बाहर निकले तो तेंदुआ उनके घर के आंगन में पहुंच चुका था। उपप्रधान ने कहा कि उन्होंने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर गांव के लोग भी  एकत्र हो गए और  अफरा तफरी मच गई । वीरेंद्र डोगरा ने कहा कि  इस तेंदुए ने  इस घटना के बाद  रविवार रात को  हे एक आवारा कुत्ते को अपना निवाला बनाया है । उन्होंने कहा कि तेंदुआ कभी भी ग्रामीणों पर हमला कर सकता है। गांव के करीब एक दर्जन कुत्तों को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है। इससे कड़ोहता के ग्रामीण व स्कूली बच्चे भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि इसके बारे में वन विभाग को भी सूचित कर दिया है।  मांग की है कि गांव के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए ¨पजरा लगाया जाए। उपप्रधान का कहना है कि महज पटाखे लगाने से यह खतरा नहीं चल सकता है। विभाग को इस तेंदुआ को या तो पिंजरा लगाकर पकड़ना चाहिए या फिर शिकारी लाकर इसे मार देना चाहिए ताकि यह किसी आदमी को अपना शिकार ना बनाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.