हमीरपुर: तहसील गलोड़ के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मनसाई के गांव में तेंदुए ने दिन दहाड़े चार बकरियों को अपना शिकार बनाया. जंगल से निकलकर तेंदुआ पशुशाला के पास पहुंचा और बाहर बंधी चार बकरियों को मौत के घाट उतार दिया. तेंदुए को इस हमले में प्रभावित परिवार को 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार मनसाई गांव में देवीदास की चार बकरियों को दोपहर बाद तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया. जिस समय तेंदुए ने हमला किया उस समय बकरियां पशुशाला के बाहर आंगन में बंधी हुई थीं. एक के बाद एक तेंदुए ने चारों को मौत के घाट उतार दिया. जब तक संबंधित परिवार को इस बात की भनक लगी तेंदुआ चारों बकरियों को आंगन में मार चुका था.
सरकार से सहायता की मांग
पशुशाला के साथ जंगली इलका लगता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगल से निकलकर अचानक तेंदुआ गांव में पहुंचा होगा. बकरियों को आंगन में बंधा देखकर तेंदुए ने हमला कर दिया. वहीं, इस घटना की सूचना लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी है. मनसाई पंचायत के उपप्रधान अमन अग्निहोत्री ने बताया कि एक परिवार की चार बकरियों को तेंदुए ने मार दिया है. मौके पर वन विभाग के कर्मचारी और पशुपालन विभाग के चिकित्सक पहुंचे थे. उन्होंने और सरकार से संबंधित विभाग से मांग की है कि पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए.
ये भी पढ़ें- कमरे में सो रहा था परिवार, रात को घर में निकल गया अजगर