हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से रविवार को भाषा अध्यापक की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ली गई. लिखित परीक्षा के लिए 9433 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का किया गया पालन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर के प्रधानाचार्य विजय गौतम ने कहा कि परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र में पुख्ता प्रबंध किए गए थे. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया है.
बता दें कि भाषा अध्यापक (एलटी) पोस्ट कोड 814 के तहत 229 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी जिला मुख्यालय में सेंटर बनाए गए थे. ऐसे में अध्यापक बनने के लिए अभ्यर्थियों में खासी रूचि देखी गई. परीक्षा देने अधिकतर महिला अभ्यर्थी पहुंची थी.
भाषा अध्यापक के लिए 120 अभ्यर्थियों को जारी किए गए थे कॉल लेटर
अगर हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर की बात की जाए, तो यहां पर भाषा अध्यापक के लिए 120 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 87 अभ्यर्थियों ने परीक्ष दी, जबकि 33 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए हैं. शाम को शास्त्री पोस्ट कोड 813 की लिखित परीक्षा भी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढे़ं- कुल्लू में साढ़े तीन किलो चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, एसपी ने की पुष्टि