हमीरपुर: भाजपा बेवजह का हल्ला कर रही है. कांग्रेस सरकार का 100 दिन का कार्यकाल शानदार रहा है. कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर वीरवार को यह बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार के सौ दिनों के कार्यकाल को सराहनीय करार दिया है. हमीरपुर सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के व्यवस्था परिवर्तन के लिए उठाए जा रहे कदम बेहतर हैं, क्योंकि बजट में हर वर्ग को देखते हुए बजट पेश किया है जिससे साफ झलकता है कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में हिमाचल के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है.
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नौजवानों को हजारों नौकरियां देने की बात कही है. तो वहीं, किसानों का भी ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के चलते सौ दिनों के कार्यकाल में भी ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है. कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की आगामी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कुलदीप पठानिया ने कहा कि बैंक के एनपीए को कम करने के लिए कार्य किया जा रहा है और इसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के निजी बैंकों में खाते खोले जाने की विभागीय शर्त पर कुलदीप पठानिया ने कहा कि केंद्र की सरकार की तरफ से यह कार्य किया गया है.
निजी बैंकों को लाभ पहुंचाने के लिए किस तरह से कार्य किया जा रहा है जबकि पूर्व में स्कूलों के अधिकतर खाते सहकारी बैंकों में ही हैं. केंद्र सरकार की तरफ से सहकारिता के क्षेत्र में छोटे बैंकों को खत्म करने का कार्य किया जा रहा है. कुलदीप पठानिया ने भाजपा नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में चयन आयोग में पेपर बिक रहे थे, जबकि वर्तमान सरकार ने सराहनीय कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. भाजपा के नेताओं को अपनी सरकार के कार्यकाल पर थोड़ी नजर डाल लेनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कर्मचारी चयन आयोग मामले में लिए गए निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है.
ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार प्रदेश में तस्करों की संपत्ति जब्त करने की कर रही तैयारी