हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत नादौन उपमंडल में कमलाह निवासी अध्यापिका रंगड़ों के हमले से बुरी तरह घायल हो गई. महिला का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में सामने आ चुकी हैं.
जानकारी के अनुसार अंजना कुमारी जोकि घडोह के स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत है, सुबह घर (कमलाह) से स्कूल जा रही थी. तभी बसारल स्कूल के पास अचानक रंगड़ों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद साथी अध्यापकों ने धुआं डालकर रंगड़ों को भगाया और अंजना को नादौन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां पर वह उपचाराधीन हैं.
डॉ. बीएस राणा ने कहा कि अंजना की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई लोग रंगड़ों के हमलों से घायल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आधे-अधूरे भवन का उद्घाटन करेंगे CM, अधिकारियों ने भवन के बाहर सजाई फुलवरिया