हमीरपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र 2020-21 के लिए 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इस दौरान कक्षा छठी में प्रवेश के लिए जिलाभर से 4683 छात्र परीक्षा देंगे. परीक्षा के आयोजन के लिए जिला के विभिन्न खंडों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार छात्रों के परीक्षा प्रवेश पत्र संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को भेज दिए गए हैं. हमीरपुर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि किसी छात्र को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने दिक्कत आती है, या फिर उनके संबंधित खंड में स्थापित प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में उनका प्रवेश पत्र नहीं मिलता है तो उक्त संबंध में जवाहर नवोदय स्कूल हमीरपुर डूंगरी में संपर्क कर सकते हैं.
इसके साथ ही किसी भी अभ्यर्थी को बिना प्रवेश पत्र उक्त परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस कड़ी में हमीरपुर, भोरंज, बिझड़ी, गलोड़, नादौन व सुजानपुर कार्यालय में यह प्रवेश परीक्षा पत्र पहुंच चुके हैं. उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन ही छात्रों को व उनके अभिभावकों को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर शिक्षा विभाग कार्यालय में जाकर भी प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर: बाघछाल पुल के निर्माण कार्य में लगे दो दर्जन मजदूरों को नहीं मिला 6 महीने से वेतन