हमीरपुरः हिमाचल सरकार के जारी किए हुए दिशा-निर्देशों के अनुसार जो भी व्यक्ति रेड जोन के क्षेत्र से आएगा उसे प्रशासन द्वारा क्वांरटाइन केंद्र में रखा जाएगा.
इसी के मद्देनजर बाहरी प्रदेशों से भोरंज क्षेत्र में आ रहे लोगों के लिए क्वांरटाइन से संबंधित तैयारियों का विधायक कमलेश कुमारी ने जायजा लिया. इस अवसर पर एसडीएम भोरंज डॉ. अमित कुमार शर्मा ने भी नवोदय विद्यालय का दौरा किया.
एसडीएम भोरंज डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में 400 लोगों के क्वारंटाइन की व्यवस्था है और प्रथम कड़ी में बेंगलूर से आ रहे नागरिकों को यहां पर क्वांरटाइन किया जाएगा.
इसके अलावा वहां पर रहने खाने की व्यवस्था कर दी गई है. भोजन की व्यवस्था के बारे में प्रशासन द्वारा बताया गया कि संभव हुआ तो फूड पैकेट्स ही भोजन के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे.
विधायक कमलेश कुमारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त प्रबंधन स्टाफ का उचित व्यवस्था में सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने प्रशासन को कहा कि किसी भी प्रकार की कमी यहां पर क्वांरटाइन किए गए लोगों को न हो इसका खास ध्यान रखा जाए.
पढ़ेंः वीरभद्र सिंह की CM जयराम को नसीहत, बोले: राहत देने के बजाय महंगाई न थोपे सरकार