हमीरपुर: जिला से ताल्लुक रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाता है और हमीरपुर जिला को इसकी सड़कों के लंबे चौड़े जाल के लिए, लेकिन जयराम सरकार में हमीरपुर जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की समस्या अब आम होने लगी है.
सड़कों की मरम्मत न होने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं रविवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन मंच में भी इसका प्रमाण देखने को मिला यहां पर हर तीसरी समस्या सड़क से जुड़ी हुई थी.
जमली पंचायत के प्रधान सतीश सोनी का कहना है कि बड़सर से घोड़ी धबीरी सड़क का कार्य अधूरा ही किया गया है, जबकि 9 बरस पहले स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका कार्य का भूमि पूजन किया था.
प्रधान का कहना है कि यदि जनमंच में समस्या रखने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में वह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.
बात महज बड़सर से घोड़ी धबीरी सड़क के अधूरे कार्य की नहीं है, बल्कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र समेत जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी सड़क की समस्या से अब लोगों को परेशान करने लगी है. ऐसा नहीं है कि सड़कों को पक्का नहीं किया जा रहा है सडकें पक्का भी हो रही है, लेकिन संपर्क सड़कों पर कईं जगह सालों से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं.