ETV Bharat / state

भोरंज में पानी का दुरुपयोग किया तो कटेगा पानी का क्नेक्शन: सहायक अभियंता अनिल कुमार - himachal pradesh news

जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने अपील जारी करते हुए कहा है कि गर्मी के मौसम में पानी का दुरूपयोग ना करें. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को यह चाहिए कि जब जरूरत ना हो तो वे पानी के नल बंद कर दें. इसी भोरंज क्षेत्र में स्थापित सर्विस स्टेशनों के लिए पानी का इस्तेमाल वर्जित है और अगर कोई अवैध सर्विस स्टेशन पानी का दुरूपयोग करता हुआ पाया गया तो उस पर भारी जुर्माना किया जाएगा.

jal shakti department Bhoranj news, जल शक्ति विभाग भोरंज न्यूज
सहायक अभियंता अनिल कुमार
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:03 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने अपील जारी करते हुए कहा है कि गर्मी के मौसम में पानी का दुरूपयोग ना करें और जरूरत अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करें.

उन्होंने कहा कि बारिश न होने के कारण दिन-प्रतिदिन भूमिगत जल का स्तर गिरता जा रहा है जो हमारे लिए चिन्ता का विषय है. सहायत अभियंता उपमण्डल भोरंज ने प्रत्येक व्यक्ति को पानी की बचत करने के लिए अपील की है. इसके लिए लोग अपने घरों, गाड़ियों व क्यारियों को पानी का पाईप चलाकर न छोड़ें.

वीडियो.

जरूरत ना हो तो वे पानी के नल बंद कर दें

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को यह चाहिए कि जब जरूरत ना हो तो वे पानी के नल बंद कर दें. इसी भोरंज क्षेत्र में स्थापित सर्विस स्टेशनों के लिए पानी का इस्तेमाल वर्जित है और अगर कोई अवैध सर्विस स्टेशन पानी का दुरूपयोग करता हुआ पाया गया तो उस पर भारी जुर्माना किया जाएगा.

अगर व्यर्थ में पानी बर्बाद किया तो मोटा जुर्माना देना पड़ सकता है. जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज ने पानी बचाने के लिए एक अपील जारी की है. साथ ही पानी के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पानी का दुरूपयोग करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ निजी नल का चालान किया जाएगा और भारी जुर्माना भी किया जाएगा.

अपना भूमिगत टैंक बनावाएं

अगर यही गलती तीन बार क्रमानुसार होती है तो उस व्यक्ति विशेष का नल सदैव के लिए बंद कर दिया जाएगा. पेयजल के टुलू पम्प का प्रयोग न करने के लिए कहा है. जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने जल संरक्षण के उपायों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि घरों में अपना भूमिगत टैंक बनावाएं.

घरों में लगे नल पर टूटी अवश्य लगाएं और जरूरत के अनुसार ही इसका प्रयोग करें, यदि भोरंज क्षेत्र में पानी की पाइप लाईन किसी कारण से लीक हो तो इसकी सूचना विभाग को तुरंत दें.

सभी को सुचारू रूप से पानी उपलब्ध हो, यह तभी संभव होगा जब हम पानी का दुरूपयोग बंद करेंगे. उन्होंने आम जनता से जल संरक्षण के बारे में सुझाव देने की अपील भी की है. सुझाव देने के लिए जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज के सहायक अभियंता अनिल कुमार के मोबाईल नबर 9418058557, 01972-266025 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला छात्र

भोरंज/हमीरपुर: जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने अपील जारी करते हुए कहा है कि गर्मी के मौसम में पानी का दुरूपयोग ना करें और जरूरत अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करें.

उन्होंने कहा कि बारिश न होने के कारण दिन-प्रतिदिन भूमिगत जल का स्तर गिरता जा रहा है जो हमारे लिए चिन्ता का विषय है. सहायत अभियंता उपमण्डल भोरंज ने प्रत्येक व्यक्ति को पानी की बचत करने के लिए अपील की है. इसके लिए लोग अपने घरों, गाड़ियों व क्यारियों को पानी का पाईप चलाकर न छोड़ें.

वीडियो.

जरूरत ना हो तो वे पानी के नल बंद कर दें

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को यह चाहिए कि जब जरूरत ना हो तो वे पानी के नल बंद कर दें. इसी भोरंज क्षेत्र में स्थापित सर्विस स्टेशनों के लिए पानी का इस्तेमाल वर्जित है और अगर कोई अवैध सर्विस स्टेशन पानी का दुरूपयोग करता हुआ पाया गया तो उस पर भारी जुर्माना किया जाएगा.

अगर व्यर्थ में पानी बर्बाद किया तो मोटा जुर्माना देना पड़ सकता है. जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज ने पानी बचाने के लिए एक अपील जारी की है. साथ ही पानी के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पानी का दुरूपयोग करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ निजी नल का चालान किया जाएगा और भारी जुर्माना भी किया जाएगा.

अपना भूमिगत टैंक बनावाएं

अगर यही गलती तीन बार क्रमानुसार होती है तो उस व्यक्ति विशेष का नल सदैव के लिए बंद कर दिया जाएगा. पेयजल के टुलू पम्प का प्रयोग न करने के लिए कहा है. जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने जल संरक्षण के उपायों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि घरों में अपना भूमिगत टैंक बनावाएं.

घरों में लगे नल पर टूटी अवश्य लगाएं और जरूरत के अनुसार ही इसका प्रयोग करें, यदि भोरंज क्षेत्र में पानी की पाइप लाईन किसी कारण से लीक हो तो इसकी सूचना विभाग को तुरंत दें.

सभी को सुचारू रूप से पानी उपलब्ध हो, यह तभी संभव होगा जब हम पानी का दुरूपयोग बंद करेंगे. उन्होंने आम जनता से जल संरक्षण के बारे में सुझाव देने की अपील भी की है. सुझाव देने के लिए जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज के सहायक अभियंता अनिल कुमार के मोबाईल नबर 9418058557, 01972-266025 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.