ETV Bharat / state

शहीद के घर पहुंचे CM, 20 लाख देने की घोषणा के साथ गांव में प्रवेश द्वार बनाने का ऐलान

कड़ोहता गांव में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शहीद अंकुश ठाकुर के घर में उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने शहीद अंकुश ठाकुर की तस्वीर पर फूल अर्पित किए और जवान को श्रद्वांजली अर्पित की.

Jairam Thakur arrives at Kadhota
सीएम जयराम शहीद के घर पहुंचे
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:11 PM IST

हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को शहीद अंकुश ठाकुर के पैतृक गांव कड़ोहता में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस मौके पर उनके साथ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद रामस्वरूप और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद परिवार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.

वीडियो

प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा गांव में एक गेट का निर्माण भी शहीद के नाम से किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग पर एक रास्ते का निर्माण भी शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर गांव में किया जाएगा और स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ोहता में सुविधाओं में विस्तार भी किया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा नौजवान अंकुश ठाकुर देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हुआ है. देश और प्रदेश उनकी इस मसीहा शहादत को हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि आज उनके परिवार से मिलने के लिए कड़ोहता परिजनों से मिलने पहुंचे. दुख की इस घड़ी में भगवान उनको इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे अरसे के बाद चीन ने ऐसी हरकत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन पर देश को विश्वास है. शहीद होने के नाते परिवार को 20 लाख रुपये का योगदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने शहीद के नाम पर पैतृक गांव में गेट और रास्ता बनाने की घोषणा की है. इस बारे में उपायुक्त हमीरपुर को निर्देश जारी किए गए हैं कि गेट और रास्ते के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा. इस काम के लिए लगने वाले पैसे को सरकार स्वीकृत करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का विस्तार ग्रामीणों की मांग के अनुसार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हीद अंकुश ठाकुर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को शहीद अंकुश ठाकुर के पैतृक गांव कड़ोहता में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस मौके पर उनके साथ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद रामस्वरूप और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद परिवार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.

वीडियो

प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा गांव में एक गेट का निर्माण भी शहीद के नाम से किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग पर एक रास्ते का निर्माण भी शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर गांव में किया जाएगा और स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ोहता में सुविधाओं में विस्तार भी किया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा नौजवान अंकुश ठाकुर देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हुआ है. देश और प्रदेश उनकी इस मसीहा शहादत को हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि आज उनके परिवार से मिलने के लिए कड़ोहता परिजनों से मिलने पहुंचे. दुख की इस घड़ी में भगवान उनको इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे अरसे के बाद चीन ने ऐसी हरकत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन पर देश को विश्वास है. शहीद होने के नाते परिवार को 20 लाख रुपये का योगदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने शहीद के नाम पर पैतृक गांव में गेट और रास्ता बनाने की घोषणा की है. इस बारे में उपायुक्त हमीरपुर को निर्देश जारी किए गए हैं कि गेट और रास्ते के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा. इस काम के लिए लगने वाले पैसे को सरकार स्वीकृत करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का विस्तार ग्रामीणों की मांग के अनुसार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हीद अंकुश ठाकुर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.