हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश इंटक कांग्रेस पार्टी से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ा है. इसे कांग्रेस पार्टी के और नजदीक लाया जाएगा. हिमाचल प्रदेश इंटक अध्यक्ष बाबा हरदीप ने रविवार को हमीरपुर में आयोजित इंटक की राज्यस्तरीय बैठक के दौरान यह बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अन्य संगठनों युवा कांग्रेस सेवा दल की तरह ही इंटक भी कांग्रेस का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसे दरकिनार करने किया, लेकिन अब इसे एक बार फिर बाउंस बैक कर करीब लाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार के नीतियों पर भी खूब सवाल उठाए हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा भी किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी को इंटर का पूरा समर्थन रहेगा तथा शीर्ष नेतृत्व के आदेशों पर पार्टी के कार्यकर्ता कार्य करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करीबी हैं बाबा हरदीप
बता दें कि बाबा हरदीप पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं. जब उनसे प्रदेश में पार्टी के नेतृत्व को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिर्फ नेतृत्व की तरफ से जो भी आदेश होंगे और जिसे भी कमान सौंपी जाएगी वह उसके समर्थन में रहेंगे. वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता होने के नाते कांग्रेस पार्टी को ही उनका समर्थन रहेगा.
ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद