हमीरपुर: गणित एवं व्यावहारिक विज्ञान को लेकर हमीरपुर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. इसमें देश-विदेश के लगभग ढाई सौ के करीब गणित विशेषज्ञों और अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े शोधकर्ताओं ने भाग लिया.
कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया. इस अवसर पर गणित की अंतरिक्ष विज्ञान के लिए प्रासंगिकता को लेकर शोधकर्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए. इस अवसर पर डीआरडीओ दिल्ली से आए प्रोफेसर एसके पॉल ने बताया कि समय के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष विज्ञान का महत्व बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए इस तरह के शोध से जुड़े हुए कई विषयों को यहां पर बताया जाएगा. प्रोफेसर एसके पॉल ने कहा कि इस तरह की कॉन्फ्रेंस से शोधार्थियों को बहुत लाभ होता है.
हमीरपुर के अस्तित्व में आने के 54 सालों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन गणित की विभिन्न संभावनाओं को तलाशने का एक कारगर माध्यम बनेगा.
सम्मेलन में 28 विश्वविद्यालयों, 8 इंजीनियरिंग संस्थानों, 4 मेडिकल कॉलेजों, भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन व रिसर्च और 40 महाविद्यालयों के 180 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लंबलू में बनेगा गर्ल्स कॉलेज, शिक्षा व राजस्व विभाग ने तीन जगहों का किया निरीक्षण