हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आईडी लखनपाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से भाजपा सरकार के राज में हमीरपुर जिला के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं.
इंद्र दत्त लखनपाल का कहना है कि बीते दो वर्षों से प्रदेश सरकार ने एक भी नई योजना जिला हमीरपुर से शुरू नहीं की है. उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत दयनीय है. कई बार इन कमियों को उजागर करने के लिए उन्होंने आवाज उठाई गई, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में अध्यापक नहीं है, साथ ही कॉलेजों में भी स्टाफ की कमी है. इसके अलावा संस्कृत विद्यालय में पिछले 6 महीने से प्राचार्य भी नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के राज में हमीरपुर जिला को उपेक्षा की दृष्टि से देखा जा रहा है.