हमीरपुर: महिला के बाल काटकर गांव में घुमाने के मामले में पीड़ित महिला ने आपबीती बयां की है. महिला ने दिल दहला देने वाले खुलासे किए हैं. जिसके बाद शुक्रवार देर शाम भोरंज थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना 15 दिन पहले की बताई जा रही है. 31 अगस्त को पीड़िता की सास समेत पांच लोगों ने महिला के बाल काट दिए और मुंह काला करके गांव भर में घुमाया. इसके अलावा पीड़िता ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
पीड़िता ने बताई आपबीती: पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि जब वह 31 अगस्त को ससुराल पहुंची तो राजो देवी, केसरी देवी व रमेश चंद इनके घर आए. महिला ने कहा कि उसकी सास आशा देवी भी इस दौरान घर पर ही मौजूद थी. जिसके बाद उसकी सास और घर पर आए अन्य लोगों ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और उसे पीटने लगे. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान सास ने कैंची से जबरदस्ती उसके बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी. सास आशा देवी और राजो देवी ने दुपट्टे से पीड़िता को बांधा व गांव में घुमाने ले गई. इस दौरान पीड़िता के गांव के ही एक अन्य व्यक्ति प्रताप सिंह ने पीड़िता का रास्ता रोक कर उसे थप्पड़ मार दिया.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक! हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में ससुरालियों ने महिला के काटे बाल, मुंह काला कर गांव में घुमाया
एसपी हमीरपुर ने पीड़ित महिला से की मुलाकात: पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर ने स्वयं मौके पर पहुंच कर पीड़ित महिला से मुलाकात की है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने पीड़िता को हर संभव मदद प्रदान करने और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी भोरंज को निष्पक्ष जांच के आदेश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो हफ्ते पहले हुए इस मामले में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया था लेकिन शुक्रवार को महिला ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है.
मामले में पीड़िता की सास समेत 5 लोग गिरफ्तार: एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. मामले में भोरंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. महिला के बयान के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आईपीसी की धारा 451, 355, 354A, 509, 341, 323, 504, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.