हमीरपुर: देश लॉकडाउन और प्रदेश में लगे कर्फ्यू के दौर में जहां लोगों के लिए रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है तो वहीं, इन लोगों की मदद के हाथ बढ़ने लगे हैं। हमीरपुर जिला में दो वक्त की रोटी का प्रबंध ना होने पर आत्महत्या जैसा भयानक कदम उठाने वाले यूपी निवासी मजदूर सतीश की मदद के लिए भी लोगों ने हाथ बढ़ाए हैं. ईटीवी भारत ने सतीश की पत्नी फूल कुमारी की आवाज को लोगों और सरकार तक पहुंचाया था. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने उनकी मदद के लिए राशन और पैसे भी दिए.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिस वक्त सतीश ने फंदा लगाया उस वक्त अपने 7 महीने के बच्चे को संभालने वाली मां ने फंदे से झूल रहे पति को कंधे का सहारा दिया इस दौरान वह मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन उसकी मदद करने के लिए आस-पड़ोस से घर से कोई नहीं निकला.
महिला ने हिम्मत नहीं हारी और बड़ी मुश्किल से उसने फंदे को काटकर पति की जान बचाकर उसे अस्पताल पहुंचाया. यहां पर पुलिस जवानों ने महिला की आर्थिक मदद की. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर चुन्नीलाल ने परिवार की हालत को देखते हुए यह मानवता दिखाई. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस महिला की आवाज को लोगों तक पहुंचाया.
मदद मिलने के बाद सतीश की पत्नी फुल कुमारी ने ईटीवी भारत का भी आभार जताया है. वहीं, एसडीएम चिरंजीलाल का कहना है कि जो भी लोग कर्फ्यू के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। वह प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं, ताकि उन लोगों तक घर द्वार राशन पहुंचाया जा सके.
किसी भी परिवार को यदि राशन चाहिए तो वह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 01972-221477, 221277, 221377, 221877 व 1077 पर संपर्क कर सकते हैं. आपको बता दें कि जिला प्रशासन बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट और रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से बाहरी राज्य के मजदूरों को निशुल्क राशन उपलब्ध करवाने में जुट गया है. जिला में लगभग 10,000 के करीब बाहरी राज्यों के मजदूर इस वक्त मौजूद हैं.
यह आंकड़ा जिला प्रशासन ने विकासखंड अधिकारियों के माध्यम से एकत्र कर लिया है। अब घर द्वार पर ही इन्हें राशन उपलब्ध करवाया जाएगा. जिला प्रशासन ने ईटीवी भारत की खबर के बाद संज्ञान लेते हुए यह आंकड़े एकत्र किए थे और अब पंचायत स्तर पर इन लोगों की जरूरत के अनुसार राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना प्रभावितों के लिए कांग्रेस ने बनाया राहत कोष, राठौर ने की कांग्रेस नेताओं से अंशदान की अपील