ETV Bharat / state

सवारियां न मिलने से HRTC डिपो हमीरपुर को घाटा, बाहरी जिलों के लिए बस सेवा में की बढ़ोतरी - Himachal latest news

हमीरपुर में एचआरटीसी की बसें तो चल रही हैं, लेकिन सवारियां न मिलने के कारण बसों का खर्च भी नहीं निकल रहा है. बस अड्डा हमीरपुर के प्रभारी देवराज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम ही सवारियां बसों में देखने को मिल रही हैं. इसके अलावा बस स्टैंड हमीरपुर में जरूरत के अनुसार सवारियों को देखते हुए स्पेशल बसें भी क्षेत्रों के लिए भेजी जा रही हैं. बुधवार को मंडी, शिमला और नादौन के लिए भी कुछ और बस रूट शुरू किए जाएंगे.

HRTC Hamirpur is incurring loss due to non-availability of passengers
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:17 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल में एचआरटीसी की बस सेवा को बहाल कर दिया गया है. वहीं, बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में सवारी ना मिलने के कारण एचआरटीसी को घाटा हो रहा है. ऐसा ही एचआरटीसी हमीरपुर में भी देखा गया है. हमीरपुर में एचआरटीसी की बसें तो चल पड़ी हैं, लेकिन सवारियां न मिलने के कारण बसों का खर्च भी नहीं निकल रहा है.

1 दिन में महज 83,000 रुपए की कमाई

हमीरपुर जिला में बस सेवा शुरू होने के बाद 1 दिन में महज 83,000 रुपए की कमाई एचआरटीसी डिपो हमीरपुर को हुई है, जबकि एचआरटीसी के तेल का खर्च और अन्य खर्च मिलाकर इससे कहीं अधिक है, हालांकि इसके बावजूद बस स्टैंड हमीरपुर में बीते दिनों में यात्रियों को बसें न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, यात्रियों की परेशानी की देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन के द्वारा बस सेवा में मंगलवार को कुछ बढ़ोतरी भी की गई है.

सवारियों की संख्या के मुताबिक भेजी जा रहीं स्पेशल बसें

बस अड्डा हमीरपुर के प्रभारी देवराज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम ही सवारियां बसों में देखने को मिल रही हैं. इसके अलावा बस स्टैंड हमीरपुर में जरूरत के अनुसार सवारियों को देखते हुए स्पेशल बसें भी क्षेत्रों के लिए भेजी जा रही हैं. बुधवार को मंडी, शिमला और नादौन के लिए भी कुछ और बस रूट शुरू किए जाएंगे.

वीडियो.

ऊना जिले के लिए 3 बसें शुरू

गौरतलब है कि ऊना जिले के लिए 3 बसें मंगलवार को शुरू की गई हैं. ये बसें हमीरपुर बस स्टैंड से ऊना जिले के लिए सुबह 7:30 बजे, 9:00 बजे और 12:30 बजे रवाना होंगी. वहीं, एचआरटीसी हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल का कहना है कि लोगों की मांग के अनुसार भी हमीरपुर जिला में सोमवार को 4 और मंगलवार को 5 बसें चलाई गई हैं. इसके अलावा आगामी दिनों में बस रूट में बढ़ोतरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्कर के घर से 4.845 किलोग्राम चरस और नकदी बरामद

हमीरपुरः हिमाचल में एचआरटीसी की बस सेवा को बहाल कर दिया गया है. वहीं, बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में सवारी ना मिलने के कारण एचआरटीसी को घाटा हो रहा है. ऐसा ही एचआरटीसी हमीरपुर में भी देखा गया है. हमीरपुर में एचआरटीसी की बसें तो चल पड़ी हैं, लेकिन सवारियां न मिलने के कारण बसों का खर्च भी नहीं निकल रहा है.

1 दिन में महज 83,000 रुपए की कमाई

हमीरपुर जिला में बस सेवा शुरू होने के बाद 1 दिन में महज 83,000 रुपए की कमाई एचआरटीसी डिपो हमीरपुर को हुई है, जबकि एचआरटीसी के तेल का खर्च और अन्य खर्च मिलाकर इससे कहीं अधिक है, हालांकि इसके बावजूद बस स्टैंड हमीरपुर में बीते दिनों में यात्रियों को बसें न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, यात्रियों की परेशानी की देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन के द्वारा बस सेवा में मंगलवार को कुछ बढ़ोतरी भी की गई है.

सवारियों की संख्या के मुताबिक भेजी जा रहीं स्पेशल बसें

बस अड्डा हमीरपुर के प्रभारी देवराज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम ही सवारियां बसों में देखने को मिल रही हैं. इसके अलावा बस स्टैंड हमीरपुर में जरूरत के अनुसार सवारियों को देखते हुए स्पेशल बसें भी क्षेत्रों के लिए भेजी जा रही हैं. बुधवार को मंडी, शिमला और नादौन के लिए भी कुछ और बस रूट शुरू किए जाएंगे.

वीडियो.

ऊना जिले के लिए 3 बसें शुरू

गौरतलब है कि ऊना जिले के लिए 3 बसें मंगलवार को शुरू की गई हैं. ये बसें हमीरपुर बस स्टैंड से ऊना जिले के लिए सुबह 7:30 बजे, 9:00 बजे और 12:30 बजे रवाना होंगी. वहीं, एचआरटीसी हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल का कहना है कि लोगों की मांग के अनुसार भी हमीरपुर जिला में सोमवार को 4 और मंगलवार को 5 बसें चलाई गई हैं. इसके अलावा आगामी दिनों में बस रूट में बढ़ोतरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्कर के घर से 4.845 किलोग्राम चरस और नकदी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.