हमीरपुर: होली के शुभ मौके पर चंबा में पेश आए एचआरटीसी बस हादसे की न्यायिक जांच होगी. राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर के समापन समारोह में पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह बयान दिया है. हादसे के कारणों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं न्यायिक जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस मामले की न्यायिक जांच की जाएगी.
प्रदेशभर में खस्ताहाल सड़कों की हालत के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रही है. पिछले 4 महीने से सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर धरातल पर कार्य किया जा रहा है और इससे 12% सड़क हादसों में कमी आई है प्रदेश में 12 प्रतिशत तक सड़क हादसे कम हुए हैं.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अभी और अधिक कार्य किया जाना अनिवार्य है ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक किया जा सके. वहीं उन्होंने ने एक जांच के सवाल पर कहा कि निश्चित तौर पर मामले की न्यायिक जांच की जाएगी. घटना के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.
बता दें कि मंगलवार को होली के शुभ मौके पर सुबह 6:30 बजे के करीब चंडीगढ़ से चंबा आ रही है एचआरटीसी की बस चहला नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई थी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ यात्रियों की स्थिति अभी तक नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: अगर सड़क किनारे होते क्रैश बैरियर या पैराफिट तो टल सकता था चंबा बस हादसा