हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अगले शैक्षणिक सत्र से अपने दो ऑफ कैंपस में एमटेक की कक्षाएं शुरू करेगा. यह फैसला प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद की 28वीं बैठक में लिया गया. शुक्रवार को तकनीक विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में शैक्षणिक परिषद की बैठक ऑनलाइन माध्यम से हुई.
एचपीटीयू ने तकनीकी विवि के ऑफ कैंपस महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज ज्यूरी और बिलासपुर स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में एमटेक की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है.
सर्टिफिकेट कोर्स भी हुआ शुरू
इसके अलावा तकनीकी विवि के दड़ूही परिसर और संबंधित सरकारी और निजी कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र से एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी के साथ पांच विषयों के पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. अब तकनीकी विवि या संबंधित शिक्षण संस्थानों में डिग्री करने वाला विद्यार्थी स्नातक के साथ छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकता है. सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई करने के लिए ऑन और ऑफलाइन दो विकल्प का प्रावधान रहेगा.
नए सत्र में ये कोर्स होंगे शुरू
तकनीकी विवि नए सत्र से एक साल का पीजी डिप्लोमा इन परफोर्मिंग आर्ट (कला प्रदर्शन), पीजी डिप्लोमा इन मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस, पीजी डिप्लोमा इन बिग डाटा, पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स, पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक साइंस का कोर्स शुरू करने जा रहा है. पांचों कोर्स में पीजी डिप्लोमा के साथ छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स भी तकनीकी विवि शुरू करेगा.
कुलपति ने दी ये जानकारी
कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि शैक्षणिक परिषद ने तकनीकी विवि के दो कैंपस में अगले सत्र से एमटेक, जबकि अपने परिसर में एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया. इसके अलावा पांच पीजी डिप्लोमा के साथ सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे IGMC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात कर जाना हाल