ETV Bharat / state

तकनीकी विवि ने सभी संस्थानों के सुझाव के बाद तय की परीक्षाएंः प्रो. बंसल

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 5:49 PM IST

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शैक्षणिक परिषद के अकादमिक कैलेंडर को लेकर सभी से सुझाव मांगे गए. इस दौरान सभी ने अकादमिक कैलेंडर के तहत ही प्रैक्टिकल व थ्योरी की परीक्षाएं करवाने की सहमति जताई है.

HPTU online meeting
एचपीटीयू ऑनलाइन मीटिंग

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में सभी राजकीय व निजी इंजीनियरिंग व फार्मेसी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों की ऑनलाइन बैठक हुई. इस दौरान कुलपति ने तकनीकी विवि की शैक्षणिक परिषद के अकादमिक कैलेंडर को लेकर सभी से सुझाव मांगे. तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंधित सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों ने एकमत में तय अकादमिक कैलेंडर के तहत ही प्रैक्टिकल व थ्योरी की परीक्षाएं करवाने की सहमति जताई है.

जनवरी में आयोजित होगीं परीक्षाएं
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर अकादमिक कैलेंडर तैयार किया गया है, जिसके तहत अगले माह से परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. बैठक में बीटेक, बी फार्मेसी सहित सभी यूजी कक्षाओं के तीसरे व चौथे वर्ष और पीजी कक्षाओं के दूसरे वर्ष की थ्योरी की परीक्षाएं 16 से 30 जनवरी तक संचालित करने का फैसला लिया गया. बी फार्मेसी प्रैक्टिस (ब्रिज कोर्स) दूसरे वर्ष की परीक्षाएं भी इसके साथ ही आयोजित की जाएगी.

अपनी मांगों को लेकर संस्थान को मेल कर सकते हैं छात्र

कुलपति ने कहा कि कई विद्यार्थी परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करने की मांग उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि संबंधित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी परीक्षा के बारे व अन्य मांगों को लेकर ई-मेल अपने संस्थान को कर सकते है. उसके बाद वहां के प्रधानाचार्य/निदेशक तकनीकी विवि को विद्यार्थियों की शिकायतों के बारे में सूचित कर सकता है.

परीक्षा से पहले सलेब्स पूरा करने के निर्देश

उन्होंने सभी सरकारी व निजी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य/निदेशकों को इस बारे हिदायत दी है कि सभी इसका सख्ती से पालन करें, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. कुलपति ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों को परीक्षाओं से पहले ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से सलेब्स पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

अकादमिक कैलेंडर को मंजूरी

इससे पहले तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने शैक्षणिक परिषद की बैठक के बाद तय किए अकादमिक कैलेंडर के बारे में ब्यौरा रखा. उन्होंने कहा कि सभी के सुझावों के बाद ही अकादमिक कैलेंडर को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत ऑनलाइन कक्षाएं सितंबर से शुरू हो गई थी. अब जल्द ही परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. ऑनलाइन बैठक में तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम ठाकुर, अधिष्ठाता फार्मेसी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता इंजीनियरिंग डॉ धीरेंद्र शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: IIT मंडी के बेसिक साइंस विभाग ने तैयार की टीबी के लिए रैपिड टेस्ट किट, ICMR ने दी हरी झंडी

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में सभी राजकीय व निजी इंजीनियरिंग व फार्मेसी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों की ऑनलाइन बैठक हुई. इस दौरान कुलपति ने तकनीकी विवि की शैक्षणिक परिषद के अकादमिक कैलेंडर को लेकर सभी से सुझाव मांगे. तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंधित सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों ने एकमत में तय अकादमिक कैलेंडर के तहत ही प्रैक्टिकल व थ्योरी की परीक्षाएं करवाने की सहमति जताई है.

जनवरी में आयोजित होगीं परीक्षाएं
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर अकादमिक कैलेंडर तैयार किया गया है, जिसके तहत अगले माह से परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. बैठक में बीटेक, बी फार्मेसी सहित सभी यूजी कक्षाओं के तीसरे व चौथे वर्ष और पीजी कक्षाओं के दूसरे वर्ष की थ्योरी की परीक्षाएं 16 से 30 जनवरी तक संचालित करने का फैसला लिया गया. बी फार्मेसी प्रैक्टिस (ब्रिज कोर्स) दूसरे वर्ष की परीक्षाएं भी इसके साथ ही आयोजित की जाएगी.

अपनी मांगों को लेकर संस्थान को मेल कर सकते हैं छात्र

कुलपति ने कहा कि कई विद्यार्थी परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करने की मांग उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि संबंधित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी परीक्षा के बारे व अन्य मांगों को लेकर ई-मेल अपने संस्थान को कर सकते है. उसके बाद वहां के प्रधानाचार्य/निदेशक तकनीकी विवि को विद्यार्थियों की शिकायतों के बारे में सूचित कर सकता है.

परीक्षा से पहले सलेब्स पूरा करने के निर्देश

उन्होंने सभी सरकारी व निजी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य/निदेशकों को इस बारे हिदायत दी है कि सभी इसका सख्ती से पालन करें, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. कुलपति ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों को परीक्षाओं से पहले ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से सलेब्स पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

अकादमिक कैलेंडर को मंजूरी

इससे पहले तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने शैक्षणिक परिषद की बैठक के बाद तय किए अकादमिक कैलेंडर के बारे में ब्यौरा रखा. उन्होंने कहा कि सभी के सुझावों के बाद ही अकादमिक कैलेंडर को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत ऑनलाइन कक्षाएं सितंबर से शुरू हो गई थी. अब जल्द ही परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. ऑनलाइन बैठक में तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम ठाकुर, अधिष्ठाता फार्मेसी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता इंजीनियरिंग डॉ धीरेंद्र शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: IIT मंडी के बेसिक साइंस विभाग ने तैयार की टीबी के लिए रैपिड टेस्ट किट, ICMR ने दी हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.