हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए स्टाफ की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा. बिजली बोर्ड को अब 85 नए लाइनमैन मिल गए हैं. प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 609 के तहत बिजली बोर्ड में लाइनमैन के पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है.
आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2018 को किया गया था. 15671 अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 13933 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भेजे गए थे.
लिखित परीक्षा से महज 277 अभ्यर्थी ही मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित हुए थे. जिनके लिए नवंबर 2018 में मूल्यांकन परीक्षा ली गई थी. जिसके बाद 85 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर यहां देख सकते हैं.