ETV Bharat / state

HPSSC ने जारी किए तीन पोस्ट कोड के नतीजे, क्लिक कर जानें परिणाम

एचपीएसएससी ने पोस्ट कोड संख्या 618 के तहत इंवेस्टीगेटर के 6 पदों के लिए 21 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है. पोस्ट कोड संख्या 602 में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के तीन पदों के लिए 11 उम्मीदवार सफल हुए हैं.वहीं, कृषि प्रसार अधिकारी के 7 पदों के लिए 7 उम्मीदवार चयनित हुए हैं.

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 9:22 PM IST

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने तीन पोस्ट कोड ने नतीजे जारी किए हैं. एचपीएसएससी ने पोस्ट कोड संख्या 618, 602 व 661 के तहत आयोजित लिखित परीक्षाओं का परिणाम जारी किया है.

चयन आयोग से सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड संख्या 618 के तहत इंवेस्टीगेटर के 6 पदों के लिए 21 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. इसी तरह पोस्ट कोड संख्या 602 में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के तीन पदों के लिए 11 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

कृषि प्रसार अधिकारी के 7 पदों के लिए 7 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. इस परीक्षा के लिए आयोग को 382 आवेदन हासिल हुए थे. जिनमें से 23 उम्मीदवारों को ही पात्र पाया गया. छंटनी परीक्षा में 8 ही उम्मीदवार अपीयर हुए थे, जिनमें से सात चयनित हुए हैं.

post code 618 exam result
पोस्ट कोड 618 का परीक्षा परिणाम

पोस्ट कोड 618 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
618000037, 618000332, 618000586, 618000741, 618000789, 618000965, 618000971, 618001044, 618001668, 618001724, 618002131, 618002687, 618003432, 618003515, 618003721, 618003815, 618003822, 618004093, 618004605, 618004607, 618004742

post code 602 exam result
पोस्ट कोड 602 का परीक्षा परिणाम

पोस्ट कोड 602 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
602000006, 602000076, 602000120, 602000131, 602000198, 602000245, 602000270, 602000303, 602000305, 602000333, 602000342

post code 661 exam result
पोस्ट कोड 661 का परीक्षा परिणाम

पोस्ट कोड 661 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
661000003, 661000005, 661000009, 661000010, 661000011, 661000013, 661000022

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने तीन पोस्ट कोड ने नतीजे जारी किए हैं. एचपीएसएससी ने पोस्ट कोड संख्या 618, 602 व 661 के तहत आयोजित लिखित परीक्षाओं का परिणाम जारी किया है.

चयन आयोग से सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड संख्या 618 के तहत इंवेस्टीगेटर के 6 पदों के लिए 21 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. इसी तरह पोस्ट कोड संख्या 602 में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के तीन पदों के लिए 11 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

कृषि प्रसार अधिकारी के 7 पदों के लिए 7 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. इस परीक्षा के लिए आयोग को 382 आवेदन हासिल हुए थे. जिनमें से 23 उम्मीदवारों को ही पात्र पाया गया. छंटनी परीक्षा में 8 ही उम्मीदवार अपीयर हुए थे, जिनमें से सात चयनित हुए हैं.

post code 618 exam result
पोस्ट कोड 618 का परीक्षा परिणाम

पोस्ट कोड 618 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
618000037, 618000332, 618000586, 618000741, 618000789, 618000965, 618000971, 618001044, 618001668, 618001724, 618002131, 618002687, 618003432, 618003515, 618003721, 618003815, 618003822, 618004093, 618004605, 618004607, 618004742

post code 602 exam result
पोस्ट कोड 602 का परीक्षा परिणाम

पोस्ट कोड 602 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
602000006, 602000076, 602000120, 602000131, 602000198, 602000245, 602000270, 602000303, 602000305, 602000333, 602000342

post code 661 exam result
पोस्ट कोड 661 का परीक्षा परिणाम

पोस्ट कोड 661 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार
661000003, 661000005, 661000009, 661000010, 661000011, 661000013, 661000022


चयन आयोग हमीरपुर ने तीन पोस्ट कोड के नतीजे किये जारी, क्लिक कर जानें परिणाम
हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 618, 602 व 661 के तहत आयोजित लिखित परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। चयन आयोग से सचिव डा जितेंद्र कंवर ने कहा कि पोस्ट कोड संख्या 618 के तहत इंवेस्टीगेटर के 6 पदों के लिए 21 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इसी तरह पोस्ट कोड संख्या 602 में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के तीन पदों के लिए 11 उम्मीदवार सफल हुए हैं। 
वहीं कृषि प्रसार अधिकारी के 7 पदों के लिए 7 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इस परीक्षा के लिए आयोग को 382 आवेदन हासिल हुए थेए इसमें से 23 को ही पात्र पाया गया। छंटनी परीक्षा में 8 ही उम्मीदवार अपीयर हुए थे।

पोस्ट कोड 618

618000037 618000332 618000586 618000741 618000789 618000965 618000971
618001044 618001668 618001724 618002131 618002687 618003432 618003515
618003721 618003815 618003822 618004093 618004605 618004607 618004742

पोस्ट कोड 602

602000006 602000076 602000120 602000131 602000198 602000245
602000270 602000303 602000305 602000333 602000342  

पोस्ट कोड 661

661000003 661000005 661000009 661000010 661000011 661000013 661000022

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.