ETV Bharat / state

मंत्री 'जी' को नहीं यात्रा भत्ता बढ़ने की जानकारी! कहा: बताओ कौन से भत्ता बढ़ा है...ये हल्ला बंद करो

हिमाचल प्रदेश के मंत्रीयों के बढ़े हुए भत्तों पर सवाल पुछे जाने पर जयराम सरकार के मंत्री तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह भड़कने के साथ-साथ मुहं पर ही मुकर गए. सवाल सामने आने ऊलटा रिपोर्टर से ही पूछने लगे कि तुम ही बताओ कौन सा कौन सा भत्ता बढ़ा है.

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 5:08 PM IST

minister misbehaved with reporter

हमीरपुरः जयराम सरकार के मंत्री भत्ते बढ़ाने को लेकर मुकर गए. प्रदेश भर में विधायकों और पूर्व विधायकों का यात्रा भत्ते को बढ़ाने को लेकर जनता प्रचंड रूप से विरोध कर रही है. वहीं, बुधवार को हमीरपुर में विभागीय बैठक लेने पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह यात्रा भत्ता बढ़ाने के सवाल पर गुस्से से लाल हो गए.

वीडियो

ईटीवी भारत संवाददाता के यात्रा भत्ता बढ़ाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर भड़क गए. मंत्री महोदय ने उलटा ईटीवी भारत के संवाददाता पर भड़कते हुए कहा कि बताओ कौन सा भत्ता बढ़ा है. कुछ सैकेंड के बाद मंत्री जी को ध्यान आया कि विधानसभा में विधायकों और पूर्व विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाया गया है.

गलती का एहसास होते ही मंत्री मोहदय जाते-जाते कह गए कि अब ये हल्ला बंद करो. अब मंत्री जी को यह भी बताना पड़ेगा कि हल्ला और विरोध प्रदेश की जनता कर रही है मीडिया नहीं.

ये भी पढे़ं -माननीयों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी से गुस्साए समाजिक कार्यकर्ता, अनोखे अंदाज में जताया विरोध

ये भी पढे़ं -चाहता तो बंद रख सकता था मुंह पर विधायक होने के नाते बोलना जरूरी: सुक्खू

हमीरपुरः जयराम सरकार के मंत्री भत्ते बढ़ाने को लेकर मुकर गए. प्रदेश भर में विधायकों और पूर्व विधायकों का यात्रा भत्ते को बढ़ाने को लेकर जनता प्रचंड रूप से विरोध कर रही है. वहीं, बुधवार को हमीरपुर में विभागीय बैठक लेने पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह यात्रा भत्ता बढ़ाने के सवाल पर गुस्से से लाल हो गए.

वीडियो

ईटीवी भारत संवाददाता के यात्रा भत्ता बढ़ाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर भड़क गए. मंत्री महोदय ने उलटा ईटीवी भारत के संवाददाता पर भड़कते हुए कहा कि बताओ कौन सा भत्ता बढ़ा है. कुछ सैकेंड के बाद मंत्री जी को ध्यान आया कि विधानसभा में विधायकों और पूर्व विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाया गया है.

गलती का एहसास होते ही मंत्री मोहदय जाते-जाते कह गए कि अब ये हल्ला बंद करो. अब मंत्री जी को यह भी बताना पड़ेगा कि हल्ला और विरोध प्रदेश की जनता कर रही है मीडिया नहीं.

ये भी पढे़ं -माननीयों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी से गुस्साए समाजिक कार्यकर्ता, अनोखे अंदाज में जताया विरोध

ये भी पढे़ं -चाहता तो बंद रख सकता था मुंह पर विधायक होने के नाते बोलना जरूरी: सुक्खू

Intro:भत्ते बढ़ाने पर मुकर गए जयराम सरकार के ये मंत्री साहब बोले हल्ले को बंद करो
हमीरपुर.
इसे कहते हैं चोरी ऊपर से सीना जोरी। जयराम सरकार के मंत्री भत्ते बढ़ाने को लेकर अब मुकरना शुरू हो गए हैं । जहां एक तरफ प्रदेश भर में विधायकों के भत्ते को बढ़ाने को लेकर जनता विरोध स्वरूप सड़कों पर है। वही जयराम सरकार के मंत्रियों को यह जनता का विरोध अब हल्ला लगने लगा है। सवाल सामने आने पर अब मंत्री साहब हल्ले को बंद करने की बात कर रहे हैं। अब तो हद यह हो गई है कि हमीरपुर में विभागीय बैठक लेने पहुंचे एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह मुकर ही गए विधायकों के भत्ते नहीं बढे हैं। सवाल सामने आने पर पहले तो मंत्री भड़क कर बोले कि कौन कहता है कि वेतन बढ़े हैं आप ही बताओ। जब पत्रकार ने यह बोला कि साहब भत्ते तो बढ़े हैं और इसका विरोध भी लगातार हो रहा है तो साहब मुकर गये और पत्रकारों से बोले कौन सा भत्ता बढ़ा है। उसके बाद पत्रकार ने कहा कि जनता तो हल्ला कर रही है तो मंत्री साहब बोले हल्ले को बंद करो ना यही तो बोल रहा हूं। अब मंत्री जी को क्या बताएं मीडिया नहीं जनता जनार्दन हल्ला कर रही है और सड़कों पर विधायकों के लिए भीख मांग रही हैं। मंत्री जी इतनी सफाई से झूठ बोल गए जैसे कुछ हुआ ही नहीं। मंत्री जी अब यह भी बता दीजिए कि सदन में जब भत्ते बढ़ाए जाने का प्रस्ताव आया तो मंत्रियों और माननीय पीट-पीटकर मेज को तोड़ने की नौबत ला दी थी और अब आप मुकर गए। लेकिन जनता का मंत्री से सवाल यह भी है कि साहब जनता का विरोध जो अब आपको हल्ला लग रहा है किसी जनता ने आपको मंत्री भी बनाया है।


Body:रजरजड


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.