हमीरपुरः जयराम सरकार के मंत्री भत्ते बढ़ाने को लेकर मुकर गए. प्रदेश भर में विधायकों और पूर्व विधायकों का यात्रा भत्ते को बढ़ाने को लेकर जनता प्रचंड रूप से विरोध कर रही है. वहीं, बुधवार को हमीरपुर में विभागीय बैठक लेने पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह यात्रा भत्ता बढ़ाने के सवाल पर गुस्से से लाल हो गए.
ईटीवी भारत संवाददाता के यात्रा भत्ता बढ़ाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर भड़क गए. मंत्री महोदय ने उलटा ईटीवी भारत के संवाददाता पर भड़कते हुए कहा कि बताओ कौन सा भत्ता बढ़ा है. कुछ सैकेंड के बाद मंत्री जी को ध्यान आया कि विधानसभा में विधायकों और पूर्व विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाया गया है.
गलती का एहसास होते ही मंत्री मोहदय जाते-जाते कह गए कि अब ये हल्ला बंद करो. अब मंत्री जी को यह भी बताना पड़ेगा कि हल्ला और विरोध प्रदेश की जनता कर रही है मीडिया नहीं.
ये भी पढे़ं -चाहता तो बंद रख सकता था मुंह पर विधायक होने के नाते बोलना जरूरी: सुक्खू