हमीरपुर: जिला हमीरपुर के कंटेनमेंट और बफर जोन में होम डिलीवरी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने करियाना, सब्जी, दूध इत्यादि की सप्लाई के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है और इसके लिए वेंडर चिन्हित किए गए हैं.
वेरका कंपनी के कर्मचारी कंटेनमेंट और बफर जोन में पीपीई किट पहनकर डोर टू डोर सप्लाई करेंगे. जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के एक कर्मचारी को पीपीई किट मिली है. कर्मचारी ने कंटेनमेंट एरिया में किट पहनकर डोर टू डोर सप्लाई शुरू कर दी है. वेरका दुग्ध व अन्य उत्पादों की सप्लाई लेकर आने वाले वाहन चालकों व अन्य कर्मचारियों को भी कंपनी यह किट उपलब्ध करवाएगी.
बता दें कि कंटेनमेंट और बफर जोन में दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति के लिए कई दुग्ध पदार्थ विक्रेताओं की डोर टू डोर डिलीवरी के लिए तैनाती की गई है. कर्मचारियों व लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए वेरका कंपनी ने यह पहल की है. लोगों ने भी कंपनी की इस पहल को सराहा है. लॉकडाउन में यह कर्मचारी डोर टू डोर दूध, दही, पनीर, लस्सी, मक्खन आदि दुग्ध पदार्थों की सप्लाई दे रहे हैं, जिससे घर में रहने वाले लोगों को इन खाद्य पदार्थों की कमी न हो.
एजेंसी हमीरपुर के प्रभारी सुशील डोगरा ने कहा कि जिले के लिए पहली पीपीई किट कंपनी ने उपलब्ध करवाई है. हमीरपुर में डोर टू डोर सप्लाई के लिए कर्मचारी यह किट पहनकर लोगों को दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति कर रहे है. इसके साथ ही सप्लाई लाने वाले वाहन चालकों व अन्य कर्मचारियों को भी जल्द ही यह किट उपलब्ध कराई जाएगी. एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल का कहना है कि होम डिलीवरी में तमाम स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है.