हमीरपुर: महज 29 साल की उम्र में जिला बिलासपुर निवासी रवि शंकर ने खेल अधिकारी हमीरपुर का पदभार संभाल लिया है. वे प्रदेश भर में सबसे युवा जिला खेल अधिकारी के रूप में सेवाएं देने वाले अधिकारी बन गए हैं.
हमीरपुर में पूर्व अधिकारी रूप सिंह ठाकुर की सेवानिवृत्ति के बाद 5 महीने तक ये पद खाली था. वहीं, अब जिले के नए खेल अधिकारी की तैनाती के बाद यहां पर विभागीय काम में गति आने की उम्मीद है.
नई जिम्मेदारी संभालने के बाद जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता युवाओं को इक्ट्ठा कर उन्हें खेल सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों की ओर अग्रसर करना है. युवा मंडलों सहित अन्य युवाओं को खेल विभाग की योजनाओं और अन्य सेवाओं के प्रति वह प्रेरित करेंगे.
रवि शंकर वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सचिवालय की हॉकी टीम के खिलाड़ी भी हैं. वे पूर्व में जिला शिमला में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी के पद पर तैनात थे. 9 महीने तक यहां सेवाएं देने के बाद उनका तबादला हमीरपुर जिला के लिए किया गया है. उन्होंने कमीशन पास कर देश भर में निकली इकलौती इस पोस्ट पर अपनी तैनाती हासिल की है. बता दें कि रविशंकर बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी हैं और 10 बार प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर नेशनल भी खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें - हमीरपुर में भाजपा मंडल की बैठक का आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा