हमीरपुर: विजय हजारे में भाग लेने के लिए हिमाचल की क्रिकेट टीम जयपुर के लिए नादौन क्रिकेट स्टेडियम से शुक्रवार को जयपुर के लिए रवाना हो गई है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 19 फरवरी से 14 मार्च तक चलेगी. 13 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की टीम जयपुर पहुंचेगी और अगले पांच दिन के लिए बीसीसीआई की निर्धारित एसओपी के तहत एक ही स्थान पर रहेगी.
इस दिन होंगे मैच
अनिल ने कहा कि विजय हजारे प्रतियोगिता देश के कोलकाता, तमिलनाडु, सूरत, इंदौर, बंगलुरू और जयपुर शहरों में आयोजित की जाएगी. हिमाचल प्रदेश ग्रुप-डी में महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, पुडुचेरी और मुंबई के साथ 21, 23, 25, 27 फरवरी और 1 मार्च को अपने ग्रुप मैच जयपुर में खेलेगा.
हिमाचल की टीम
टीम के मैनेजर नरेंद्र अत्री होंगे. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषि धवन को कप्तानी सौंपी गई है. टीम के अन्य सदस्यों में अभिमन्यु राणा, अंकित कलसी, प्रशांत चोपड़ा, रवि ठाकुर, अंकुश बैंस, प्रवीण ठाकुर, अमित कुमार, एकांत सेन, दिग्विजय रांगी, प्रवीण ठाकुर, अंकुश बेदी, आयुष जंवाल, मयंक डागर, आकाश वशिष्ठ, वैभव अरोड़ा, पंकज जसवाल, अर्पित गुलेरिया, नवीन कंवर, सिद्धार्थ शर्मा, विपिन शर्मा और परीक्षित कश्यप शामिल हैं.
पढ़ें: ITI मंडी में 15 निशुल्क शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरूआत, ऐसे करें आवेदन