हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और महिला कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है. हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में कोरोना तीव्र गति से फैल रहा है. प्रदेश की अगर बात की जाए तो शहरी क्षेत्रों के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसका एक कारण शादियों में नियमों का पालन न होना भी बताया जा रहा है.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
अनीता वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में लोग मामूली खांसी और जुकाम को भी कोरोना मानकर चलें. खुद को अपने परिवार से अलग आइसोलेट कर लें, ताकि परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे महज मौसम का बदलाव समझकर गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिस वजह से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है .
सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग
कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रदेश में हर दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. प्रदेश में हर दिन दर्जनों लोगों की इस महामारी के कारण जान भी जा रही है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों के नेता लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. इस कड़ी में ही कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने भी लोगों से नियमों का पालन करने तथा सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश सरकार से महामारी पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी मांग की है .
ये भी पढ़ें: गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा