ETV Bharat / state

छोटे व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे सरकार: सुनील शर्मा - corona cases in himachal

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने रविवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में सरकार की तैयारियां बिल्कुल नगण्य है. सरकार यह नहीं जानती है कि आगे क्या करना है.

himachal congress general secretary
फोटो
author img

By

Published : May 23, 2021, 3:31 PM IST

हमीरपुर: कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम सीमा पर है, लेकिन इससे निपटने के लिए सरकार की तैयारियां बिल्कुल नगण्य है. यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने रविवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में इस वक्त व्यापक स्तर पर फैली हुई है.

व्यापारियों की हालत बद से बदतर

सुनील शर्मा ने कहा कि तीसरी लहर के आने की भी बात की जा रही है, लेकिन सरकार यह नहीं जानती है कि आगे क्या करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुकानदार एवं अन्य वर्गों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. सरकार इस वर्ग के लिए कोई भी आर्थिक पैकेज की घोषणा नहीं कर रही है.

वीडियो

कोरोना महामारी के खिलाफ तैयारी में सरकार असफल- सुनील शर्मा

सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से जनता बिल्कुल भी खुश नहीं है. जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है लेकिन कोरोना महामारी से निपटने के लिए धरातल पर सरकार की कोई भी योजना नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल मात्र भाषणबाजी कर खोखली योजनाओं की बात कर रही है.

प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप

उन्होंने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों में प्रदेश सरकार का भी हाथ है, क्योंकि वह स्थितियों को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. सुनील शर्मा ने जनता से आग्रह किया है कि वह स्वयं भी इस महामारी से बचें और दूसरों को भी इस महामारी के प्रति जागरूक करें.

एक दूसरे का बढ़ाएं मनोबल

उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में एक दूसरे का मनोबल बढ़ाएं. क्योंकि अब हिमाचल में ब्लैक फंगस भी दस्तक दे चुका है. ऐसे में अब स्वयं ही जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम सजग रहेंगे तभी महफूज रहेंगे.

ये भी पढ़ें- सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम, जान की परवाह किए बगैर कर रहे संक्रमित शवों का दाह संस्‍कार

हमीरपुर: कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम सीमा पर है, लेकिन इससे निपटने के लिए सरकार की तैयारियां बिल्कुल नगण्य है. यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने रविवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में इस वक्त व्यापक स्तर पर फैली हुई है.

व्यापारियों की हालत बद से बदतर

सुनील शर्मा ने कहा कि तीसरी लहर के आने की भी बात की जा रही है, लेकिन सरकार यह नहीं जानती है कि आगे क्या करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुकानदार एवं अन्य वर्गों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. सरकार इस वर्ग के लिए कोई भी आर्थिक पैकेज की घोषणा नहीं कर रही है.

वीडियो

कोरोना महामारी के खिलाफ तैयारी में सरकार असफल- सुनील शर्मा

सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से जनता बिल्कुल भी खुश नहीं है. जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है लेकिन कोरोना महामारी से निपटने के लिए धरातल पर सरकार की कोई भी योजना नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल मात्र भाषणबाजी कर खोखली योजनाओं की बात कर रही है.

प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप

उन्होंने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों में प्रदेश सरकार का भी हाथ है, क्योंकि वह स्थितियों को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. सुनील शर्मा ने जनता से आग्रह किया है कि वह स्वयं भी इस महामारी से बचें और दूसरों को भी इस महामारी के प्रति जागरूक करें.

एक दूसरे का बढ़ाएं मनोबल

उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में एक दूसरे का मनोबल बढ़ाएं. क्योंकि अब हिमाचल में ब्लैक फंगस भी दस्तक दे चुका है. ऐसे में अब स्वयं ही जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम सजग रहेंगे तभी महफूज रहेंगे.

ये भी पढ़ें- सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम, जान की परवाह किए बगैर कर रहे संक्रमित शवों का दाह संस्‍कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.