ETV Bharat / state

Sujanpur Assembly Seat: सुजानपुर सीट पर कांग्रेस की फ‍िर होगी वापसी या BJP करेगी कोई बड़ा खेल? - Sujanpur Assembly Seat

Sujanpur Assembly Seat: सुजानपुर सीट पर कांग्रेस कांग्रेस ने एक बार फ‍िर से राजेन्‍द्र स‍िंह राणा (Rajinder Singh Rana) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है. उधर, भाजपा ने भी कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह (Capt Retd Ranjeet Singh) को बतौर प्रत्‍याशी उतारकर कांग्रेस को कड़ी टक्‍कर देने की रणनीत‍ि बनाई है. आम आदमी पार्टी ने अन‍िल राणा (Anil Rana) पर दांव खेलते हुए भाजपा व कांग्रेस के चुनावी समीकरणों को धराशाही करने की तैयारी की है.

Sujanpur Assembly Seat Profile
सुजानपुर सीट पर कांग्रेस की फ‍िर होगी वापसी या BJP करेगी कोई बड़ा खेल
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:12 AM IST

सुजानपुर. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सुजानपुर विधानसभा सीट (Sujanpur Assembly Seat) बेहद ही अहम सीटों में शुमार है. इस सीट पर भाजपा प‍िछले एक दशक से एंट्री मारने की पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. 2017 के चुनावों में भी सुजानपुर सीट पर कांग्रेस के राजेन्‍द्र राणा ने भाजपा के प्रेम कुमार धूमल को हराकर कब्‍जा कर ल‍िया था. इस चुनाव में दोनों के बीच जीत हार का अंतर मात्र 1,919 वोटों का र‍िकॉर्ड क‍िया गया था.

कांग्रेस ने एक बार फ‍िर से राजेन्‍द्र स‍िंह राणा (Congress Rajinder Singh Rana) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है. उधर, भाजपा ने भी कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह (BJP Capt Retd Ranjeet Singh) को बतौर प्रत्‍याशी उतारकर कांग्रेस को कड़ी टक्‍कर देने की रणनीत‍ि बनाई है. आम आदमी पार्टी ने अन‍िल राणा (AAP Anil Rana) पर दांव खेलते हुए भाजपा व कांग्रेस के चुनावी समीकरणों को धराशाही करने की तैयारी की है. (Sujanpur Assembly Seat Profile) (himachal election 2022)

सुजानपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के राजेन्‍द्र राणा को 25,288 वोट यानी 49.88% मत प्राप्‍त हुए थे. जबक‍ि भाजपा के प्रेम कुमार धूमल को 23,369 मत यानी 46.09% वोट पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल मात्र 1,919 का रहा था. लेक‍िन 2012 के चुनावों में इस सीट पर भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी रही. यहां पर न‍िर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र स‍िंह ने जीत का परचम लहराया था. राजेंद्र ने कांग्रेस की अन‍ीता वर्मा को दूसरे नंबर पर रखते ही जीत दर्ज की थी. न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी राजेन्‍द्र को 24,674 वोट यानी 69% मत प्राप्‍त हुए थे. जबक‍ि कांग्रेस की अनीता को दूसरे स्थान पर रहते हुए 10,508 वोट ही पड़े थे. (himachal voting 2022) (himachal voting percentage 202) (Sujanpur Assembly Seat)

सुजानपुर व‍िधानसभा में पुरुषों से ज्‍यादा हैं मह‍िला वोटर

सुजानपुर व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 73210 है. इसमें पुरूष मतदाता 35622 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 37588 है. इस सीट पर पुरूष से ज्‍यादा मह‍िला वोटर हैं. इसके अलावा 2186 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 75396 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

सुजानपुर. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सुजानपुर विधानसभा सीट (Sujanpur Assembly Seat) बेहद ही अहम सीटों में शुमार है. इस सीट पर भाजपा प‍िछले एक दशक से एंट्री मारने की पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. 2017 के चुनावों में भी सुजानपुर सीट पर कांग्रेस के राजेन्‍द्र राणा ने भाजपा के प्रेम कुमार धूमल को हराकर कब्‍जा कर ल‍िया था. इस चुनाव में दोनों के बीच जीत हार का अंतर मात्र 1,919 वोटों का र‍िकॉर्ड क‍िया गया था.

कांग्रेस ने एक बार फ‍िर से राजेन्‍द्र स‍िंह राणा (Congress Rajinder Singh Rana) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है. उधर, भाजपा ने भी कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह (BJP Capt Retd Ranjeet Singh) को बतौर प्रत्‍याशी उतारकर कांग्रेस को कड़ी टक्‍कर देने की रणनीत‍ि बनाई है. आम आदमी पार्टी ने अन‍िल राणा (AAP Anil Rana) पर दांव खेलते हुए भाजपा व कांग्रेस के चुनावी समीकरणों को धराशाही करने की तैयारी की है. (Sujanpur Assembly Seat Profile) (himachal election 2022)

सुजानपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के राजेन्‍द्र राणा को 25,288 वोट यानी 49.88% मत प्राप्‍त हुए थे. जबक‍ि भाजपा के प्रेम कुमार धूमल को 23,369 मत यानी 46.09% वोट पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल मात्र 1,919 का रहा था. लेक‍िन 2012 के चुनावों में इस सीट पर भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी रही. यहां पर न‍िर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र स‍िंह ने जीत का परचम लहराया था. राजेंद्र ने कांग्रेस की अन‍ीता वर्मा को दूसरे नंबर पर रखते ही जीत दर्ज की थी. न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी राजेन्‍द्र को 24,674 वोट यानी 69% मत प्राप्‍त हुए थे. जबक‍ि कांग्रेस की अनीता को दूसरे स्थान पर रहते हुए 10,508 वोट ही पड़े थे. (himachal voting 2022) (himachal voting percentage 202) (Sujanpur Assembly Seat)

सुजानपुर व‍िधानसभा में पुरुषों से ज्‍यादा हैं मह‍िला वोटर

सुजानपुर व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 73210 है. इसमें पुरूष मतदाता 35622 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 37588 है. इस सीट पर पुरूष से ज्‍यादा मह‍िला वोटर हैं. इसके अलावा 2186 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 75396 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.