हमीरपुर: जिला हमीरपुर के DC के रूप में रविवार को कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को IAS अधिकारी हेमराज बैरवा अपने चेंबर में मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने रूबरू होते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. DC ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जिले में उन्हें काम करने का मौका मिला है. इसे वह एक अवसर के रूप में देखते हैं. मुख्यमंत्री ने उन पर विश्वास जताया है इसके लिए वह उनके आभारी हैं.
नवनियुक्त DC हमीरपुर ने कहा कि इस मौके पर वह अफसर के रूप में देख रहे हैं और भरपूर प्रयास करेंगे कि सब की उम्मीदों पर खरा उतर सकें. सरकार की जितनी भी योजनाएं रहेंगी उन सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर और तत्परता से लागू करने का प्रयास किया जाएगा. हेमराज बेरवा ने कहा कि उन तमाम योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा जिनका हमीरपुर जिले के लोगों को लाभ मिल सकता है.
गौरतलब है कि हमीरपुर के 32वें उपायुक्त के रूप में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने गत रविवार को कार्यभार संभाला है. वह इससे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे. वह मूलत: राजस्थान के जिला दौसा के निवासी हैं. IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीटेक की है. उन्होंने अपने सेवाकाल के शुरुआत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक SDM के रूप में की है. वह एसडीएम मनाली, एडीसी चंबा, विशेष सचिव ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं, विशेष सचिव शिक्षा, निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, उपायुक्त किन्नौर के रूप में अपने सेवाकाल में कार्य कर चुके हैं.
जन सहभागिता से होगा हर कार्य: हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में पर्यटन और अन्य संभावनाओं को विकसित करने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों पर कार्य किया जाएगा. स्थानीय स्तर के पर्यटन को विकसित करने की सवालों पर उन्होंने कहा कि जिला वासियों के सुझावों और जनता की मांग को ध्यान में रखकर ही आगे कार्य किए जाएंगे. हमीरपुर जिले को एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है. ऐसे में इस क्षेत्र में भी और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. सभी प्रबुद्ध लोगों के सुझाव से यह प्रयास किया जाएगा कि हमीरपुर जिले में हर क्षेत्र में तरक्की सुनिश्चित हो.
Read Also- हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस 1200 के पार, कांगड़ा, मंडी और शिमला जिले में सबसे ज्यादा केस