ETV Bharat / state

कोरोना संकट में प्रभावित हुई राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं को गति प्रदान करेगा स्वास्थ्य विभाग - various national health schemes

कोरोना संकट के साथ-साथ अब अन्य बीमारियों से निपटने के लिए भी चलाई जा रही इन राष्ट्रीय योजनाओं को प्रभावी और बेहतर ढंग से कार्यान्वित करने के लिए एक बार फिर से प्रयास शुरू किए जाएंगे. इन योजनाओं को अब एक बार फिर से जिला में एक्टिवेट किया जाएगा. सीमित संसाधनों में ही प्रयास किया जाएगा कि राष्ट्रीय मिशन के तहत फिर से बेहतर ढंग से काम किया जाए.

सीएमओ कार्यालय
सीएमओ कार्यालय
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 3:43 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संकटकाल की वजह से पिछड़ रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं को एक बार फिर से गियर अप किया जाएगा. जिला हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग नेशनल मिशन के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को अब गति प्रदान करेगा.

कोरोना संकट के साथ-साथ अब अन्य बीमारियों से निपटने के लिए भी चलाई जा रही इन राष्ट्रीय योजनाओं को प्रभावी और बेहतर ढंग से कार्यान्वित करने के लिए एक बार फिर से प्रयास शुरू किए जाएंगे.

सीएमओ हमीरपुर
सीएमओ कार्यालय

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर अर्चना सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय योजनाओं को फिर से गति प्रदान की जाएगी, जिससे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों का डाटा एकत्र किया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनके तहत विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों की जांच एवं मुफ्त इलाज दिया जाता है. इन योजनाओं को अब एक बार फिर से जिला में एक्टिवेट किया जाएगा. सीमित संसाधनों में ही प्रयास किया जाएगा कि राष्ट्रीय मिशन के तहत फिर से बेहतर ढंग से काम किया जाए.

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि सरकार के हर विभाग और उपक्रम का काम प्रभावित हुआ है, लेकिन अब धीरे-धीरे लंबित कामों को पूरा करने के लिए सरकार भी प्रयास कर रही है और विभाग भी अपने स्तर पर इसके लिए काम करने लगे हैं.

स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं के तहत तक बेहतर काम करते हुए इस बार भी देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसमें टीबी उन्मूलन योजना एक उदाहरण है. इस योजना के तहत देशभर में जिला ने द्वितीय और प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है.

अब एक बार फिर से जिला में टीबी का एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया जाएगा. इसके अलावा अन्य राष्ट्रीय मिशन के तहत भी निर्धारित लक्ष्यों के तहत तक काम को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

हमीरपुर: कोरोना संकटकाल की वजह से पिछड़ रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं को एक बार फिर से गियर अप किया जाएगा. जिला हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग नेशनल मिशन के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को अब गति प्रदान करेगा.

कोरोना संकट के साथ-साथ अब अन्य बीमारियों से निपटने के लिए भी चलाई जा रही इन राष्ट्रीय योजनाओं को प्रभावी और बेहतर ढंग से कार्यान्वित करने के लिए एक बार फिर से प्रयास शुरू किए जाएंगे.

सीएमओ हमीरपुर
सीएमओ कार्यालय

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर अर्चना सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय योजनाओं को फिर से गति प्रदान की जाएगी, जिससे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों का डाटा एकत्र किया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनके तहत विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों की जांच एवं मुफ्त इलाज दिया जाता है. इन योजनाओं को अब एक बार फिर से जिला में एक्टिवेट किया जाएगा. सीमित संसाधनों में ही प्रयास किया जाएगा कि राष्ट्रीय मिशन के तहत फिर से बेहतर ढंग से काम किया जाए.

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि सरकार के हर विभाग और उपक्रम का काम प्रभावित हुआ है, लेकिन अब धीरे-धीरे लंबित कामों को पूरा करने के लिए सरकार भी प्रयास कर रही है और विभाग भी अपने स्तर पर इसके लिए काम करने लगे हैं.

स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं के तहत तक बेहतर काम करते हुए इस बार भी देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसमें टीबी उन्मूलन योजना एक उदाहरण है. इस योजना के तहत देशभर में जिला ने द्वितीय और प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है.

अब एक बार फिर से जिला में टीबी का एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया जाएगा. इसके अलावा अन्य राष्ट्रीय मिशन के तहत भी निर्धारित लक्ष्यों के तहत तक काम को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.