ETV Bharat / state

संस्था ने सेनिटाइज किया भरेड़ी स्कूल, रविवार को आए थे कोरोना के 2 मामले - हैप्पी क्लब भरेड़ी

हैप्पी क्लब भरेड़ी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में कोरोना के दो केस आने के बाद स्कूल को सेनिटाइज किया. हैप्पी क्लब धमरोल ने भरेड़ी वर्षाशालिका, भरेड़ी स्कूल परिसर, कमरें, पानी की टंकी, खेल मैदान, बरामदा, कुर्सियां, शौचालय इत्यादि को सेनिटाइज किया. भोरंज से संबंध रखने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या 8 हो गई है.

Happy club
हैप्पी क्लब ने किया भरेड़ी स्कूल को सेनिटाइज.
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:56 AM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत हैप्पी क्लब भरेड़ी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए भरेड़ी स्कूल को सेनिटाइज किया. भरेड़ी स्कूल में कोरोना के दो केस आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था. हलांकि ये राहत की बात है कि ये दोनों संस्थागत क्वांरटाइन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में अपना क्वांरटाइन पीरियड पूरा कर रहे थे और दोनों दिल्ली से आये थे.

इसके साथ ही भोरंज से संबंध रखने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या 8 हो गई है. इससे पूर्व डूंगरी में संस्थागत संगरोध पहले 5 व दूसरी बार एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ चुका है. रविवार देर शाम कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई थी, जिसमें 2 केस पॉजिटिव आये थे.

वीडियो.

इन दोनों को रात में पूरी एहतियात के साथ जिला कोविड-19 उपचार केंद्र में एंबुलेंस के माध्यम से भेज गया. इसके चलते हैप्पी क्लब ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी को सेनिटाइज किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है. मरीजों को छोड़ने वाली एंबुलेंस को भी सेनिटाइज किया गया.

हैप्पी कलब के प्रधान नरेश कुमार के बताया कि कोरोना मरीज सामने आने के बाद सोमवार दोपहर को भरेड़ी स्कूल व बाजार को सेनिटाइज किया, जिससे लोगों को कोरोना बीमारी न हो.

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत हैप्पी क्लब भरेड़ी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए भरेड़ी स्कूल को सेनिटाइज किया. भरेड़ी स्कूल में कोरोना के दो केस आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था. हलांकि ये राहत की बात है कि ये दोनों संस्थागत क्वांरटाइन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में अपना क्वांरटाइन पीरियड पूरा कर रहे थे और दोनों दिल्ली से आये थे.

इसके साथ ही भोरंज से संबंध रखने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या 8 हो गई है. इससे पूर्व डूंगरी में संस्थागत संगरोध पहले 5 व दूसरी बार एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ चुका है. रविवार देर शाम कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई थी, जिसमें 2 केस पॉजिटिव आये थे.

वीडियो.

इन दोनों को रात में पूरी एहतियात के साथ जिला कोविड-19 उपचार केंद्र में एंबुलेंस के माध्यम से भेज गया. इसके चलते हैप्पी क्लब ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी को सेनिटाइज किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है. मरीजों को छोड़ने वाली एंबुलेंस को भी सेनिटाइज किया गया.

हैप्पी कलब के प्रधान नरेश कुमार के बताया कि कोरोना मरीज सामने आने के बाद सोमवार दोपहर को भरेड़ी स्कूल व बाजार को सेनिटाइज किया, जिससे लोगों को कोरोना बीमारी न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.