हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ समय से आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आत्महत्या के कई कारण निकल कर सामने आ रहे हैं. जिसमें से एक कारण यह है कि लोग आर्थिक तंगी से परेशान होकर मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले से सामने आया है.
हमीरपुर में व्यक्ति ने की आत्महत्या: मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले में कर्ज के तले दबे एक व्यक्ति ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली है. हमीरपुर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले लाहड़ क्षेत्र का ये मामला है. व्यक्ति ने आर्थिक बदहाली से तंग आकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ था जिससे परेशान होकर उसने मंगलवार रात को अपने घर पर आत्महत्या कर ली. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया उसके पास शव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया.
जांच में जुटी हमीरपुर पुलिस: जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय व्यक्ति ने कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा था. सूत्रों की मानें तो उसने किसी कार्य हेतु कर्ज ले रखा था, जिस वजह से भी वह चिंतित रहता था. वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था, जिसके कारण मंगलवार रात के समय उसने आत्महत्या कर ली. जब तक इस बारे में परिजनों को पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. सूचना मिलते ही हमीरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को दे दिया है. हमीरपुर पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 20 साल की युवती ने की आत्महत्या, एक युवक की करंट लगने से मौत