हमीरपुर: हमीरपुर के नाल्टी क्षेत्र में अधर में लटका नाल्टी-गलोड़ रोड लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. क्षेत्रवासियों में इस रोड़ को लेकर पीडब्ल्यूडी के प्रति काफी रोष है. स्थानीय लोगों ने आज नाल्टी-गलोड़ रोड को लेकर डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा नेता नवीन शर्मा की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के सामने रखा. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नाल्टी-गलोड़ सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो. इसके अलावा ग्रामीणों ने 15-20 दिन से प्रभावित घरेलू गैस सप्लाई को भी सुचारू करने की मांग की है.
लोगों की मुसीबत बना आधा-अधूरा रोड़: स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से नाल्टी-गलोड़ सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित है. 24 करोड़ की लागत से पूर्व सरकार में यह सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन अब यह लंबे समय से बंद है. आधे अधूरे निर्माण के चलते यहां पर हादसे होने का खतरा भी लगातार बना रहता है. सड़क बेहद खस्ता हाल में है, जिस वजह से लोगों को अन्य वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है.
हादसों का कारण बनी सड़क: हिमाचल कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन एवं भाजपा नेता नवीन शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार के समय में नाल्टी-गलोड़ सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू किया गया था. इस पर 24 करोड़ का खर्च प्रस्तावित है, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद लंबे समय से यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. सड़क न होने से यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ये खस्ता हाल सड़क कई हादसों का कारण बन रही है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क को बनाने की गुहार लगाई है.
लैंडस्लाइड से रास्ते क्षतिग्रस्त: नवीन शर्मा ने कहा कि भारी बरसात के कारण मस्याना दा घट से लेकर मस्याना तक कई जगह भारी लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे सड़क बेहद खस्ता हाल में है. जबकि लैंडस्लाइड से कई घरों पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं, मस्याना से कुढ़ार तक 11 करोड़ की लागत से सड़क को चौड़ा करने का काम पूर्व सरकार में शुरू किया गया था, वो भी अधर में लटका हुआ है. नवीन शर्मा ने यहां पर सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है. इसके अलावा क्षेत्र में घरेलू गैस की सप्लाई न होने से 15 पंचायत के लोग प्रभावित हैं. घरेलू गैस के उचित वितरण को लेकर भी प्रशासन से मांग की गई है.
स्थानीय ग्रामीणों की मांग: स्थानीय निवासी दिनेश का कहना है कि मस्याना से गलोड़ सड़क पर गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. लंबे समय से इस सड़क का कार्य चल रहा है, लेकिन अब सड़क का निर्माण कार्य बंद हो गया है. सड़क पर हादसों का खतरा बना रहता है. दो पहिया वाहन चालक तो सड़क का इस्तेमाल करने से भी गुरेज कर रहे हैं. लोगों को अन्य वैकल्पिक सड़कों से होकर कई किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गैस सप्लाई नहीं पहुंच रही है. अगर गैस सप्लाई कम है तो उसका उचित वितरण होना चाहिए. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए.