ETV Bharat / state

हजारों की रिश्वत लेते हुए कानूनगो का वीडियो वायरल, विजिलेंस ने दर्ज किया मामला

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 10:57 PM IST

जिला हमीरपुर में कानूनगो का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी कानूनगो रिश्वत की रकम को लेकर मोल भाव करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर ली गई है.

hamirpur revenue department bribe video viral on social media
फोटो

हमीरपुर: जिला में राजस्व विभाग के कानूनगो का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कानूनगो रिश्वत की मोटी रकम को गिनता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

वीडियो में आरोपी कानूनगो रिश्वत की रकम को लेकर मोल भाव करता हुआ दिखाई दे रहा है. रिश्वत की कुल मांगी हुई राशि एक लाख बताई जा रही है जबकि 90 हजार कानूनगो को अभी तक दिए गए थे. जमीन के इंतकाल को लेकर यह रिश्वत मांगी गई थी.

वीडियो रिपोर्ट.

मामला हमीरपुर शहर का बताया जा रहा है. वहीं, इस मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने मामले में जांच बैठा दी है. सोमवार दोपहर 12 बजे तक का तथ्यों की रिपोर्ट तलब की गई है.

विजिलेंस थाना हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला ध्यान में आया है. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर ली गई है. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला उनके ध्यान में है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर: जिला में राजस्व विभाग के कानूनगो का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कानूनगो रिश्वत की मोटी रकम को गिनता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

वीडियो में आरोपी कानूनगो रिश्वत की रकम को लेकर मोल भाव करता हुआ दिखाई दे रहा है. रिश्वत की कुल मांगी हुई राशि एक लाख बताई जा रही है जबकि 90 हजार कानूनगो को अभी तक दिए गए थे. जमीन के इंतकाल को लेकर यह रिश्वत मांगी गई थी.

वीडियो रिपोर्ट.

मामला हमीरपुर शहर का बताया जा रहा है. वहीं, इस मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने मामले में जांच बैठा दी है. सोमवार दोपहर 12 बजे तक का तथ्यों की रिपोर्ट तलब की गई है.

विजिलेंस थाना हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला ध्यान में आया है. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर ली गई है. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला उनके ध्यान में है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.