ETV Bharat / state

जिला कारागार हमीरपुर में कैदियों के लिए खुले रोजगार के द्वार, रोटरी क्लब की मदद से सपना हुआ साकार

जिला कारागार हमीरपुर में कैदियों को रोजगार का अवसर प्रदान किए जा रहा है. रोटरी क्लब हमीरपुर के प्रयासों से जिला कारागार हमीरपुर में वर्कशॉप स्थापित की गई है. इस वर्कशॉप में कैदी वेल्डिंग का काम कर रहे हैं. कैदियों में भी इस काम को लेकर काफी उत्साह है. वह भी इस काम को करने में रुचि दिखा रहे हैं.

रोजगार के द्वार
रोजगार के द्वार
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:30 AM IST

हमीरपुर: जिला कारागार हमीरपुर में कैदियों के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए गए हैं. रोटरी क्लब हमीरपुर के प्रयासों से जिला कारागार हमीरपुर में वर्कशॉप स्थापित की गई है. इस वर्कशॉप में कैदी वेल्डिंग का काम कर रहे हैं. प्रशिक्षण के बाद अब यह कैदी इस काम में निपुण हो गए हैं और अब इस वर्कशॉप में निर्मित उत्पादों को बाजार में बेचना भी शुरू कर दिया गया है.

जेल अधीक्षक सीताराम की निगरानी में कैदी अब इस काम को निपुणता से कर रहे हैं और रोटरी क्लब हमीरपुर वर्कशॉप को स्थापित कर रोजगार सृजन के साथ ही अब बाजार में इन उत्पादों को बेचने के लिए जेल प्रबंधन की मदद कर रहा है.

वेल्डिंग की वर्कशॉप
वेल्डिंग की वर्कशॉप.

जेल अधीक्षक हमीरपुर सीताराम का कहना है कि रोटरी क्लब की मदद से इस वर्कशॉप को स्थापित किया गया था, जिसके माध्यम से अब कैदियों को रोजगार मिल रहा है. वह प्रशिक्षण लेकर अब निपुण हो रहे हैं. उन्होंने इस काम के लिए रोटरी क्लब हमीरपुर का आभार व्यक्त किया है.

वीडियो.

रोटरी क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष रवि शर्मा का कहना है कि विभाग के डायरेक्टर की तरफ से रोटरी क्लब से आग्रह किया गया था कि कैदियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास किए जाए, जिसके बाद यहां पर वेल्डिंग की एक वर्कशॉप स्थापित की गई थी. उन्होंने कहा कि आगे भी अगर जेल प्रबंधन को मदद की जरूरत पड़ेगी तो उनकी हर संभव मदद की जाएगी. बाजार में उत्पाद को बेचने के लिए मार्केटिंग के लिए भी हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी 40 हजार रुपये की मदद जेल प्रबंधन को दी गई थी और अब 25 हजार रुपये का चेक भी सौंपा गया है.

आपको बता दें कि इस वर्कशॉप में गमलों के स्टैंड, कुर्सियां, झूले इत्यादि अभी तक कैदियों ने तैयार किए हैं. इनमें से अधिकतर बेचे जा चुके हैं और अब अधिक डिमांड जेल प्रबंधन को मिलने लगी है, जिससे अब भविष्य में इस काम को बढ़ाए जाने की उम्मीद है. कैदियों में भी इस काम को लेकर काफी उत्साह है. वह भी इस काम को करने में रुचि दिखा रहे हैं.

पढ़ें: जोरदार धमाके से सहमा हमीरपुर

हमीरपुर: जिला कारागार हमीरपुर में कैदियों के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए गए हैं. रोटरी क्लब हमीरपुर के प्रयासों से जिला कारागार हमीरपुर में वर्कशॉप स्थापित की गई है. इस वर्कशॉप में कैदी वेल्डिंग का काम कर रहे हैं. प्रशिक्षण के बाद अब यह कैदी इस काम में निपुण हो गए हैं और अब इस वर्कशॉप में निर्मित उत्पादों को बाजार में बेचना भी शुरू कर दिया गया है.

जेल अधीक्षक सीताराम की निगरानी में कैदी अब इस काम को निपुणता से कर रहे हैं और रोटरी क्लब हमीरपुर वर्कशॉप को स्थापित कर रोजगार सृजन के साथ ही अब बाजार में इन उत्पादों को बेचने के लिए जेल प्रबंधन की मदद कर रहा है.

वेल्डिंग की वर्कशॉप
वेल्डिंग की वर्कशॉप.

जेल अधीक्षक हमीरपुर सीताराम का कहना है कि रोटरी क्लब की मदद से इस वर्कशॉप को स्थापित किया गया था, जिसके माध्यम से अब कैदियों को रोजगार मिल रहा है. वह प्रशिक्षण लेकर अब निपुण हो रहे हैं. उन्होंने इस काम के लिए रोटरी क्लब हमीरपुर का आभार व्यक्त किया है.

वीडियो.

रोटरी क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष रवि शर्मा का कहना है कि विभाग के डायरेक्टर की तरफ से रोटरी क्लब से आग्रह किया गया था कि कैदियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास किए जाए, जिसके बाद यहां पर वेल्डिंग की एक वर्कशॉप स्थापित की गई थी. उन्होंने कहा कि आगे भी अगर जेल प्रबंधन को मदद की जरूरत पड़ेगी तो उनकी हर संभव मदद की जाएगी. बाजार में उत्पाद को बेचने के लिए मार्केटिंग के लिए भी हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी 40 हजार रुपये की मदद जेल प्रबंधन को दी गई थी और अब 25 हजार रुपये का चेक भी सौंपा गया है.

आपको बता दें कि इस वर्कशॉप में गमलों के स्टैंड, कुर्सियां, झूले इत्यादि अभी तक कैदियों ने तैयार किए हैं. इनमें से अधिकतर बेचे जा चुके हैं और अब अधिक डिमांड जेल प्रबंधन को मिलने लगी है, जिससे अब भविष्य में इस काम को बढ़ाए जाने की उम्मीद है. कैदियों में भी इस काम को लेकर काफी उत्साह है. वह भी इस काम को करने में रुचि दिखा रहे हैं.

पढ़ें: जोरदार धमाके से सहमा हमीरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.