हमीरपुर: जिला में लोग मास्क पहनने की आदत को अपनाने से गुरेज कर रहे हैं. प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी अक्सर बाजारों में लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं. लोगों की इस लापरवाही को चालान और जुर्माने के आंकड़े बयान कर रहे हैं. जिला में कोरोना संकटकाल में अभी तक मास्क नहीं पहनने पर 2500 से अधिक लोगों का चालान किया जा चुका है. प्रशासन ने अभी तक जिला भर में सात लाख अधिक जुर्माना इस तरह के चालान कर वसूल कर लिया है.
क्या कहते हैं एडीएम हमीरपुर?
एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस कड़ी में विधायक तथा अधिकारी सड़कों पर उतर को लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं लेकिन फिर भी यदि लोग नियमों की अवहेलना करते हैं तो उनका चालान भी किया जा रहा है जिला में कोरोना संकटकाल में 2500 के करीब चालान अभी तक किए जा चुके हैं और 7 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमण से सबका का बचाव हो सके.
संयुक्त फ्लाइंग स्क्वायड नियुक्त
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्रशासन पुलिस और स्थानीय नगर निकाय और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के संयुक्त फ्लाइंग स्क्वायड भी बनाए गए हैं जिला प्रशासन द्वारा गठित यह फ्लाइंग स्क्वायड मास्क ना पहनने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रहे हैं तथा शादी एवं अन्य आयोजनों में भी नियमों का पालना सुनिश्चित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग की खेती को मिल सकती है मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात