हमीरपुर: खुद को एक नेता का पीए बताने वाले व्यक्ति की हेकड़ी हमीरपुर पुलिस ने निकाल दी. बताया जा रहा है कि हमीरपुर पुलिस ने लग्जरी कार में लगाए हूटर को बाहर निकालकर सड़क पर पटक दिया. हूटर को सड़क पर बस के टायर के नीचे क्षतिग्रस्त किया गया. ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का एक हजार रुपये का चालान भी काटा.
हूटर बजाने से रोका तो पुलिस से उलझ गया कार चालक
जानकारी के मुताबिक देर शाम जिला मुख्यालय के भोटा चौक से नादौन चौक के बीच एक काले रंग की लग्जरी कार हूटर बजाते हुए गुजर रही थी. मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक को रोक लिया. इस पर कार चालक पुलिस से उलझ गया. कार चालक ने कहा कि वह पंजाब के एक बड़े मंत्री का पीए हैं और पंजाब में इस तरह के हूटर मान्य हैं.
ट्रैफिक पुलिस हमीरपुर ने कार चालक को न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि वह निजी कार पर लाल, नीली बत्ती और हूटर नहीं लगा सकते. बार-बार कहने के बावजूद जब कार चालक नहीं माना तो पुलिस ने हूटर कार से निकाला और बस के टायर के नीचे रख दिया. इसके साथ ही कार चालक का चालान काटा. हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी पाल सिंह चंदेल ने कहा कि पंजाब नंबर की कार का चालक शहर में हूटर बजा रहा था. जब उसे रोका गया तो वह एक ट्रैफिक कर्मी से उलझ पड़ा.
ये भी पढ़ें: नो इफ, नो बट: भाजपा को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहली बार रुका जयराम का विजय रथ