हमीरपुर: वर्तमान में देश और प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अश्लील वीडियो के जरिए गिरोह ब्लैक मेलिंग कर लोगों को सोशल मीडिया पर निशाना बना रहे हैं. हमीरपुर पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. हमीरपुर पुलिस ने मोबाइल पर अश्लील वाीडियो कॉल करके लोगों से ठगी करने में माहिर सरगना शौकत खान को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. सरगना शौकत कई प्रदेशों की लड़कियों से मोबाइल पर अश्लील वीडियो कॉल करवाने का काम कई सालों से करता आ रहा था. बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने हिमाचल में कई लोगों को निशाना बनाया है और लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस द्वारा इस मामले में बड़ा खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये है मामला: हमीरपुर जिले के एक सेवानिवृत अधिकारी को सितंबर माह में मोबाइल पर अश्लील वीडियो कॉल के जाल में फंसाया गया. सेवानिवृत अधिकारी को ब्लैकमेल करके वीडियो को लीक करने के एवज में लाखों रूपये की डिमांड की गई थी. वहीं, सेवानिवृत अधिकारी ने बदनामी के डर से शौकत खान को साढ़े सोलह लाख रूपये की राशि अलग-अलग किस्तों में खातों में भेजी थी. वहीं, जिन खातों में पैसे भेजे जाते थे वह ऐजेंट का काम करते थे. बड़ी शातिरता से शौकत खान तीन लोगों, शांतनु चौधरी मुख्य एजेंट और उसके नीचे पारस और सलीम खान के माध्यम से अपने तक पैसे पहुंचाने का काम करता था. जिन एजेंट के खातों में पैसा हमीरपुर के सेवानिवृत अधिकारी ने भेजा था उनको पुलिस ने धर दबोचा है. इन शातिरों को पुलिस द्वारा 31 मई को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार करके हमीरपुर लाया गया है.
राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर सुलझाया मामला: बता दें कि इस सरगना को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस और हमीरपुर पुलिस के 60 जवानों ने दिन रात मशक्कत करके इन शातिरों को धर दबोचा है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार सरगना शौकत खान ने बड़ी चालाकी से राजस्थान में किसी अन्य अपराध में सरेंडर कर दिया. जिसके चलते हमीरपुर कोर्ट से पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया और तब जाकर हमीरपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी शौकत खान को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में हमीरपुर जिला में ही दर्जनों वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो बनाने पर ठगी करने के मामले सामने आए थे और अब तक लोगों से लाखों रूपये ऐठें जा चुके हैं.
कॉल गर्ल्ज की तालाश जारी: हमीरपुर डीएसपी रोहित डोगरा ने बताया कि अश्लील वीडियो कॉल करके ठगी करने के मामले में मुख्य सरगना को राजस्थान के अलवर जिले से हमीरपुर पुलिस ने पकड़ा है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तीन अन्य एजेंटों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त वीडियो कॉल गर्ल्ज की भी तलाश की जा रही है और अभी पकड़े गए आरोपियों से पुलिस रिमांड में और सुराग मिलेंगे.
ये भी पढे़ं: OMG! हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी हुए साइबर ठगी का शिकार, शातिरों के जाल में ऐसे फंसे