हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज सिविल अस्पताल के सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो ने सरकारी व्यवस्थाओं पर तगड़ा तमाचा लगाया है. भोरंज सिविल अस्पताल में आपातकालीन बेड पर सोते हुए एक कुत्ते का फोटो वायरल हुआ है. यह फोटो 13 सितंबर 2023 सुबह सवा 3 बजे का बताया जा रहा है. जिससे अस्पताल की अव्यवस्था की पोल खुल रही है.
सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होने के बाद तरह-तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं. यूजर सरकारी व्यवस्था ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक कहा जा रहा है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल में बेड न होने के चलते हमीरपुर रेफर किया जा रहा है. वहीं, कुत्ते अस्पताल के बेड पर आराम फरमा रहे हैं.
अस्पताल में बाउंड्री बाल, गेट व चौकीदार न होने से अस्पताल में आवारा कुत्ते व लावारिस पशु घुस जाते हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन चौकस रहता है- डॉ. ललित कालिया, बीएमओ भोरंज
गौरतलब है कि भोरंज अस्पताल में चारदीवारी व गेट के साथ साथ चौकीदार या सुरक्षा गार्ड भी नहीं हैं. जिससे अस्पताल में लावारिस पशुओं व कुत्ते इस तरह बेखौफ घूमते रहते हैं. भोरंज अस्पताल में एक भवन का ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है व दूसरे भवन के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं, लेकिन अस्पताल की व्यवस्था आपातकालीन बेड पर कुत्ते के सोने के फोटो से जग जाहिर हो गई है. यहां पर स्थानीय लोग कईं दफा व्यवस्था में सुधार की मांग उठ चुके हैं, जबकि हालात जस के बने हुए हैं.
ये भी पढे़ं- शर्मनाक! हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में ससुरालियों ने महिला के काटे बाल, मुंह काला कर गांव में घुमाया