ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, DC ने कर्मचारियों को दिए निर्देश - corona cases in himachal

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिन कर्मचारियों के परिवारों के लोग गृह संगरोध में रखे गए हैं अगर वो नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ऐसे कर्मचारी जिनके परिवार के लोग बाहरी राज्यों से आए हैं उन्हें भी ऑफिस न आने के निर्देश दिए गए हैं.

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:26 AM IST

हमीरपुर: जिला में जिन कर्मचारियों के परिवारों के लोग बाहरी राज्यों से वापस आए हैं उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है. ऐसे कर्मचारियों को जिला प्रशासन ने ऑफिस न आने के निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि बीते कुछ दिनों से जिला में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अत्यधिक संक्रमित मामले वाले शहरों से जिला में आने वाले लोगों की निगरानी, स्क्रीनिंग और सैंपलिंग को लेकर प्रबंधों की समीक्षा की गई है ताकि जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिन कर्मचारियों के परिवारों के लोग गृह संगरोध में रखे गए हैं अगर वो नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को समय अवधि से पहले घरों से निकलने की अनुमति नहीं है.

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 864 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 494 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 350 एक्टिव केस हैं. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है. कांगड़ा और हमीरपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.

हमीरपुर: जिला में जिन कर्मचारियों के परिवारों के लोग बाहरी राज्यों से वापस आए हैं उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है. ऐसे कर्मचारियों को जिला प्रशासन ने ऑफिस न आने के निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि बीते कुछ दिनों से जिला में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अत्यधिक संक्रमित मामले वाले शहरों से जिला में आने वाले लोगों की निगरानी, स्क्रीनिंग और सैंपलिंग को लेकर प्रबंधों की समीक्षा की गई है ताकि जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिन कर्मचारियों के परिवारों के लोग गृह संगरोध में रखे गए हैं अगर वो नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को समय अवधि से पहले घरों से निकलने की अनुमति नहीं है.

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 864 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 494 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 350 एक्टिव केस हैं. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है. कांगड़ा और हमीरपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.