हमीरपुर: कोरोना वायरस के कहर के चलते हमीरपुर न्यायलय में काम-काज बिल्कुल बंद हो गया है. हमीरपुर जिला बार संघ के आह्वान पर जिला की अदालतों में सुबह से ही काम बंद कर दिया है. न्यायलय में सुबह ही लोग अपने केस के लिए पहुंच गये थे, लेकिन काम-काज न होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा.
बार काउंसिल हमीरपुर के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते बार संघ ने अदालतों में काम-काज बंद करने आग्रह किया है और 31 मार्च तक अदालत के काम-काज को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हमीरपुर जिला में बड़े कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए हैं. इसके अलावा इस महामारी से बचाव के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. अब न्यायालयों में भी इस बीमारी से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन हो सकती है बारिश