ETV Bharat / state

हमीरपुर के तेजस ने एनडीए परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की

हमीरपुर के तेजस ने एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 15वीं रैंक हासिल की है. बेटे की उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है. तेजस ने इस उपलब्धि के लिए माता-पिता के साथ-साथ अपने स्कूल और सीनियर्स को भी श्रेय दिया है.

हमीरपुर के तेजस ने एनडीए परीक्षा पास की है
हमीरपुर के तेजस ने एनडीए परीक्षा पास की है
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 1:35 PM IST

हमीरपुर के तेजस ने एनडीए परीक्षा पास की, देश में 15वीं रैंक हासिल की

हमीरपुर: सैनिक स्कूल सुजानपुर के 12वीं क्लास के छात्र तेजस ने एनडीए की परीक्षा में देशभर में 15वां स्थान हासिल कर वीरभूमि हमीरपुर के नाम को सार्थक किया है. हमीरपुर जिला का हर दूसरा तीसरा परिवार देश की रक्षा से जुड़ा हुआ है. हर दूसरे तीसरे घर में सैन्य अधिकारी अथवा सैनिक भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं. हमीरपुर जिला के विकास खंड टौणीदेवी की पंचायत दाड़ी के तेजस ने इस परंपरा को कायम रखा है. तेजस ने पहले ही अटेंप्ट में ना सिर्फ परीक्षा पास की है बल्कि देश के टॉप 20 में जगह बनाई है. खास बात यह है कि तेजस एनडीए के नर्सरी कहे जाने वाले सैनिक स्कूल सुजानपुर के छात्र हैं.

तेजस के पिता जसवीर चंदेल और मां सलोचना देवी सरकारी स्कूल में टीचर हैंं. तेजस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय निजी पाठशाला से प्राप्त की और उसके बाद छठी क्लास में सैनिक स्कूल सुजानपुर में एडमिशन लिया था. जहां तेजस ने 12वीं तक की पढ़ाई की है.

तेजस की उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल
तेजस की उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल

तेजस का कहना है कि लॉकडाउन में वह नीट की तैयारी कर रहे थे. जब वह लॉकडाउन के बाद स्कूल गए तो टीचर और अभिभावकों की प्रेरणा से उन्होंने एनडीए की तैयारी शुरू की. गर्मियों की छुट्टियों में उन्होंने चंडीगढ़ में कोचिंग भी ली. उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल सुजानपुर में विद्यार्थियों की ओवरऑल ग्रूमिंग की जाती है. स्कूल के टीचर के साथ ही सीनियर स्टूडेंट भी अपने जूनियर स्टूडेंट को गाइड करते हैं जिससे उन्हें काफी मदद मिली है. वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने सीनियर्स, टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल को देते हैं.

तेजस के पिता जसवीर चंदेल का कहना है कि बेटे की उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि बेटा पिछले 1 साल से लगातार एनडीए की तैयारी कर रहा था. माता सलोचना देवी ने कहा कि बेटी की उपलब्धि पर उन्हें बहुत खुशी है. बेटे ने मेहनत की है और इस मेहनत का नतीजा उसे प्राप्त हुआ है. बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना चाहिए और निश्चित तौर पर बेहतर परिणाम मिलता है.

ये भी पढ़ें: बैग एक फायदे अनेक: स्कूल बस्ता ही बन जाएगा कुर्सी, स्कूली विद्यार्थियों के पीठ से हटेगा बोझ!

हमीरपुर के तेजस ने एनडीए परीक्षा पास की, देश में 15वीं रैंक हासिल की

हमीरपुर: सैनिक स्कूल सुजानपुर के 12वीं क्लास के छात्र तेजस ने एनडीए की परीक्षा में देशभर में 15वां स्थान हासिल कर वीरभूमि हमीरपुर के नाम को सार्थक किया है. हमीरपुर जिला का हर दूसरा तीसरा परिवार देश की रक्षा से जुड़ा हुआ है. हर दूसरे तीसरे घर में सैन्य अधिकारी अथवा सैनिक भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं. हमीरपुर जिला के विकास खंड टौणीदेवी की पंचायत दाड़ी के तेजस ने इस परंपरा को कायम रखा है. तेजस ने पहले ही अटेंप्ट में ना सिर्फ परीक्षा पास की है बल्कि देश के टॉप 20 में जगह बनाई है. खास बात यह है कि तेजस एनडीए के नर्सरी कहे जाने वाले सैनिक स्कूल सुजानपुर के छात्र हैं.

तेजस के पिता जसवीर चंदेल और मां सलोचना देवी सरकारी स्कूल में टीचर हैंं. तेजस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय निजी पाठशाला से प्राप्त की और उसके बाद छठी क्लास में सैनिक स्कूल सुजानपुर में एडमिशन लिया था. जहां तेजस ने 12वीं तक की पढ़ाई की है.

तेजस की उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल
तेजस की उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल

तेजस का कहना है कि लॉकडाउन में वह नीट की तैयारी कर रहे थे. जब वह लॉकडाउन के बाद स्कूल गए तो टीचर और अभिभावकों की प्रेरणा से उन्होंने एनडीए की तैयारी शुरू की. गर्मियों की छुट्टियों में उन्होंने चंडीगढ़ में कोचिंग भी ली. उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल सुजानपुर में विद्यार्थियों की ओवरऑल ग्रूमिंग की जाती है. स्कूल के टीचर के साथ ही सीनियर स्टूडेंट भी अपने जूनियर स्टूडेंट को गाइड करते हैं जिससे उन्हें काफी मदद मिली है. वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने सीनियर्स, टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल को देते हैं.

तेजस के पिता जसवीर चंदेल का कहना है कि बेटे की उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि बेटा पिछले 1 साल से लगातार एनडीए की तैयारी कर रहा था. माता सलोचना देवी ने कहा कि बेटी की उपलब्धि पर उन्हें बहुत खुशी है. बेटे ने मेहनत की है और इस मेहनत का नतीजा उसे प्राप्त हुआ है. बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना चाहिए और निश्चित तौर पर बेहतर परिणाम मिलता है.

ये भी पढ़ें: बैग एक फायदे अनेक: स्कूल बस्ता ही बन जाएगा कुर्सी, स्कूली विद्यार्थियों के पीठ से हटेगा बोझ!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.